नेपाल जा रही थी तीर्थ यात्री से भरी बस,धुंआ उठता देख इमरजेंसी डोर और यात्री फिर..क्या है पूरा मामला ?

 

चलती बस से उठा धुंआ
100 तीर्थ यात्री थे सवार

नेपाल जा रही थी तीर्थ यात्री से भरी बस,धुंआ उठता देख इमरजेंसी डोर और यात्री फिर..क्या है पूरा मामला?

मध्य प्रदेश के देवास जिले में एक तीर्थ यात्री बस में आग लगने का मामला सामने आया है। घटना जिले के बैंक नोट प्रेस थाना क्षेत्र के मक्सी रोड बाईपास की है। बस में सवार 100 यात्रियों ने किसी तरह अपनी—अपनी जान बचाई। बताया जाता है कि महाराष्ट्र के पुणे से 100 तीर्थ यात्री एक बस में सवार होकर नेपाल की ओर जा रहे थे। बस जैसे ही देवास के मक्सी रोड के पास पहुंची तो चलती बस में आग लग गई। आग लगते ही बस में भगदड़ मच गई। 100 से ज्यादा यात्री बस का इमरजेंसी गेट और दरवाजे तोड़कर बाहर निकले। आगजनी की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को मिली इसके बाद दोनों टीमें मौके पर पहुंची। आग इतनी भीषण थी कि बुझाने में दो घंटे लग गए। इस दौरान यात्रियों का लाखों रूपये का सामान भी जलकर ख़ाक हो गया है। बस में सवार यात्रियों ने बताया कि नेपाल में गुड़ी पड़वा और रामनवमी मनाने के लिए जा रहे थे। अचानक टायर में लगी आग से धीरे-धीरे पूरी बस जलकर खाक हो गई। जब आगजनी की घटना हुई तो सभी यात्री सो रहे थे। सभी ने एक दूसरे को जगाया। इससे सभी सुरक्षित निकलने में कामयाब हो गए। घटना में यात्रियों के बैग, पैसे, मोबाइल, कपड़े, खाने—पीने का सामान, रुपए और जरूरी कागजात सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया। टीआई अमित सोलंकी ने बताया कि बस के टायर में आग लगने के कारण यह घटना हुई है। बस में 100 यात्री सवार थे। सभी सुरक्षित हैं। उनके घर भेजने का इंतजाम कराया है।

 


By - sagar tv news
07-Apr-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.