मौसम की मार से किसान परेशान, नाले में बह रही फसल, कैसे होगा गुजारा ?

 

पानी में बह गई खेतों की फसल
बेमौसम बारिश बनी मुसीबत

मौसम की मार से किसान परेशान, नाले में बह रही फसल, कैसे होगा गुजारा ?


नरसिंहपुर जिले में दूसरे दिन भी तेज हवा के साथ पानी का कहर जारी रहा। गाडरवारा तहसील के ग्राम घूरपुर में किसानों की खेत में रखी गेँहू की कटी फसल पास के नाले में बह गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें किसानों की मेहनत से उगाई फसल को आसमान से बरसा पानी तेज रफ्तार से बहा ले जा रहा। किसान उसे रोकने की कोशिश कर रहा है लेकिन वह अपनी फसल बचाने में लाचार दिख रहा है। हालांकि किसान का चेहरा वीडियो में नजर नहीं आ रहा लेकिन इस तरह फसल को पानी में बहने से किसान की परेशानी साफ नजर आ रही है। यह तो वो नुकसान है जो मोबाइल में कैद हो गया। जबकि हजारों किसानों को नुकसान हो रहा है। कई किसानों की कटी फसल हवा में उड़ गई तो कई किसानों की फसल पानी और ओलों से भीग गई। सरकारी राहत की फिलहाल उम्मीद नजर नहीं आ रही है। ऐसे में किसान खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है। कई किसानों के सामने साल गुजारे का संकट खड़ा हो गया है। 8 अप्रैल को भी नरसिंहपुर जिले में जमकर तेज बारिश हुई थी और तूफान चला था। इसमें सैकड़ों वर्ष पुराने विशालकाय पेड़ धराशायी हो गए थे। पूरे क्षेत्र की बिजली सप्लाई व्यवस्था प्रभावित हुई थी। इस तरह से लोगों का जनजीवन बेपटरी हो गया है।


By - sagar tv news
10-Apr-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.