सागर| पिता-भाई की Hotel Paradise पर पुलिस की कार्रवाई के बाद पूर्व विधायक Parul Sahu ने Congress छोड़ी

पिता की होटल पर कार्रवाई
पूर्व विधायक ने छोड़ी कांग्रेस

सागर| पिता-भाई की Hotel Paradise पर पुलिस की कार्रवाई के बाद पूर्व विधायक Parul Sahu ने Congress छोड़ी

 

सागर जिले की सुरखी से पूर्व विधायक पारुल साहू ने कांग्रेस छोड़ दी है उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष के लिए एक लाइन का इस्तीफा भेजा है, लेकिन पारुल साहू ने अचानक कांग्रेस छोड़ने का फैसला क्यों किया, यह सवाल आपके जहन में जरूर आ रहा होगा, तो इसके पीछे दो दिन पहले हुई एक कारवाई भी बड़ी वजह बताई जा रही है, मकरोनिया थाना पुलिस ने पारुल साहू के भाई सतीश साहू की होटल पैराडाइज के बार में छापामार कार्यवाही की थी यहां से पुलिस ने प्रतिबंधित हुक्का कई फ्लेवर और शराब जप्त की थी होटल के मैनेजर पर मामला भी दर्ज हुआ था,

पारुल साहू यह दल-बदल, मायके-ससुराल की खातिर कर रही हैं, ऐसी राजनीतिक हलकों में चर्चा है। बताया जा रहा है कि पारुल के ससुराल पक्ष ने पहली बार स्वतंत्र रूप से शराब दुकान के ठेके लिए हैं। काम ज्यादा बड़ा नहीं है लेकिन राजनीतिक- प्रशासनिक सहारा आवश्यक है, मायका पक्ष पहले से करोड़ों रुपए की लाइसेंस फीस बकाया के विवाद में उलझा है, उस पर से हाल ही में विदिशा में शराब के लंबे-चौड़े ठेके पार्टनरशिप में ले लिए हैं। उन्हें चलाने के लिए भी सपोर्ट चाहिए, हाल में पारुल के भाई सतीश साहु के स्वामित्व वाली पैराडाइज होटल के कम्पाउन्ड में संचालित लिकर एवं हुक्का बार पर पुलिस ने जोरदार छापामार कार्रवाई की। जानकार इस लिहाज से पारुल का यह दल-बदल हालिया तस्वीर के हिसाब अच्छा निर्णय बता रहे है


By - sagar tv news
10-Apr-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.