मालवा एक्सप्रेस में गायब हुए बच्चे के मामले में तीन गिरफ्तार, पुलिस ने बताया क्या हुआ था उस रात

 

गायब बच्चे का रहस्य खुला
पति-पत्नी ने उगले राज

मालवा एक्सप्रेस में गायब हुए बच्चे के मामले में तीन गिरफ्तार, पुलिस ने बताया क्या हुआ था उस रात

मालवा एक्सप्रेस में 6 अप्रैल को गायब हुए 2 माह के बच्चे के मामले के रहस्य से पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। ट्रेन में सवार एक महिला, उसकी बहन और उसके फिटनेस ट्रेनर पति ने मिलकर बर्थ से बच्चा चुराया था। पति—पत्नी इंदौर के रहने वाले हैं। उनके यहां बेटा नहीं होने पर उन्होंने बच्चा चुराने की योजना बनाई थी। पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि ​छतरपुर निवासी निवासी उमेश अहिरवार अपनी पत्नी सुखवती और 2 महीने के बच्चे अमन के साथ वैष्णो देवी माता के दर्शन करने के लिए गए थे। लौटते समय वे 6 अप्रैल को जम्मू से झांसी के बीच मालवा एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे थे। स्लीपर कोच एस 2 की सीट से सुखवती के पास से सोते समय बच्चा गायब हो गया था। इस पर 7 अप्रैल को ग्वालियर जीआरपी ने बच्चे के अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। 8 अप्रैल को इंदौर जीआरपी थाने में एक दंपती ने बच्चा सौंपते हुए मालवा एक्सप्रेस की उसी बर्थ पर बच्चा मिलने की बात कही थी। इसके बाद से बच्चा इंदौर के शिुश गृह में है। ग्वालियर जीआरपी टीआई पंकज दीवान ने बच्चा चोरी के मामले का खुलासा किया है। उन्होंने बताया जिस ट्रेन से बच्चा गायब हुआ उसी में इंदौर निवासी आईआईएम फिटनेस ट्रेनर अमर सिंह उसकी पत्नी इंदु चौहान और साली रंजना भी यात्रा कर रहे थे। महिला की नींद लगने पर तीनों ने उसका बच्चा चोरी कर लिया था। इसके बाद तीनों ललितपुर रेलवे स्टेशन पर उतर गए। पुलिस को जब इनके ललितपुर में उतरने की बात पता चली तो शंका हुई। तीनों को भोपाल जाना था वहां से इंदौर निकलना था लेकिन ललितपुर से भोपाल पहुंचे फिर इंदौर के लिए रवाना हुए। जांच में पता चला कि इंदु के ​यहां लड़का नहीं है केवल 14 साल की बेटी है। बेटे की चाहत में ही तीनों ने बच्चा चुराया था। उसका पति आईआईएम में फिटनेस ट्रेनर है जबकि बहन रंजना रेलवे स्टेशन इंदौर में पाइंटस मैन के पद पर कार्यरत हैं। तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया था जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। फिलहाल बच्चा बाल कल्याण समिति की निगरानी में है। कानूनी पेंच फंसने से फिलहाल उसकी सुपुर्दगी बच्चे के असली पिता उमेश और मां सुखवती को नहीं हो सकी है।


By - sagar tv news
12-Apr-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.