कार में 15 लाख 61 हजार रुपए लेकर जा रहे थे युवक, पुलिस को नहीं दे पाए जवाब ?

 

लोकसभा चुनाव के पहले ही जगह—जगह से रुपए जब्त होने के मामले सामने आ रहे हैं। अब शिवपुरी जिले के करैरा थाना पुलिस ने एक कार से 15 लाख 61 हजार रुपए जब्त किए हैं। चुनाव के चलते पुलिस चेकिंग पॉइंट लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान कार को रोकने पर इतनी बड़ी रकम मिली है।

 

 

रकम ले जा रहे युवक रुपयों के संबंध में जानकारी नहीं दे पाए हैं। करैरा थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया कि सिल्लारपुर तिराहा पर पॉइंट लगाकर वाहनों को चेक किया जा रहा था। इसी दौरान एक अर्टिका कार को रोककर जांच की गई इसमें 15 लाख 61 हजार रुपए रखे मिले। कार में करैरा निवासी राहुल राय पुत्र बृजेश राय और चंदन साहू पुत्र धनीराम साहू बैठे थे।

 

 

वह इन पैसों के लाने ले जाने के बारे में कोई दस्तावेज नहीं बता पाए। इसी के चलते को 15 लाख 61 हजार रुपए को जब्त किया गया है। इस पैसों की सूचना पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित आयकर विभाग को भी दी गई है। जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।


By - sagartvnews
12-Apr-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.