कंपनी मालिक पति-पत्नी ने बुजुर्ग के शेयर किए अपने नाम, पुलिस ने बैंगलुरु से ​किया गिरफ्तार

 

पति-पत्नी ने हड़पे डेढ़ करोड़
बुजुर्ग के शेयरों में की हेराफेरी

कंपनी मालिक पति-पत्नी ने बुजुर्ग के शेयर किए अपने नाम, पुलिस ने बैंगलुरु से ​किया गिरफ्तार

ग्वालियर में द्वारा शेयर बाजार में लगाए गए डेढ़ करोड़ रुपए के शेयरों में चपत लगाने का मामला सामने आया है। बेंगलुरु में बैठी बंटी-बब्ली की जोड़ी ने गुल खिलाते हुए फर्जी पॉवर ऑफ अटॉर्नी के माध्यम से रकाम डकारी थी। वर्तमान में शेयरों की कीमत साढ़े तीन करोड़ रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने पति-पत्नी दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला ग्वालियर निवासी नरेंद्र सिंह फाल्के से जुड़ा हुआ है। उन्होंने 2 साल पहले आईटीसी कंपनी के 79500 शेयर खरीदे थे। सननेस कैपिटल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड शेयर डीमेट खाते में यह शेयर 16 अप्रैल 2021 तक देखे गए थे। इसके बाद दिखना बंद हो गए। नरेंद्र फाल्के ने सननेस कैपिटल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को मेल कर शेयरों के बारे में जानकारी मांगी लेकिन कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद उन्होंने सीडीएसएल को मेल किया जिसमें उनके द्वारा जानकारी दी गई कि आपके शेयर पावर ऑफ अटॉर्नी के आधार पर सननेस कैपिटल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा डेबिट किए गए हैं। जवाब सुनकर वे चौंक गए क्योंकि उन्होंने कोई पावर ऑफ अटॉर्नी की ही नहीं थी। बाद में इसकी शिकायत उन्होंने ग्वालियर में इस धोखाधड़ी की। इस पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू हुई। जांच के आधार पर सननेस कैपिटल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के एमडी एसपी श्रीशा और उनकी पत्नी पदमज्योति श्रीशा को बैंगलुरु से गिरफ्तार कर ग्वालियर ट्रांजिट रिमांड पर लाया गया है। ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि उनसे खुर्द बुर्द किये गए पैसे के बारे में जानकारी ली जा रही है। वर्तमान में इन शेयरों की कीमत लगभग साढे़ तीन करोड रुपए बताई गई है। फिलहाल इस तरह की किसी अन्य धोखाधड़ी करने के सबूत नहीं मिले हैं अगर कोई शिकायत करता है तो जांच कराई जाएगी।


By - sagar tv news
14-Apr-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.