सागर-मां ज्वाला देवी के भक्तों ने निकाली 30 किमी लंबी यात्रा, 321 मीटर लंबी चुनरी उड़ाई

 

321 मीटर लंबी चुनरी उड़ाई
ज्वाला देवी धाम में लगा मेला

सागर-मां ज्वाला देवी के भक्तों ने निकाली 30 किमी लंबी यात्रा, 321 मीटर लंबी चुनरी उड़ाई

जिले के राहतगढ़ ब्लाक अंतर्गत ग्राम झिला में हर साल की तरह इस वर्ष भी विशाल चुनरी यात्रा का आयोजन किया गया। झिला गांव से चुनरी यात्रा शुरू होकर 30 किलोमीटर दूर मां ज्वाला देवी के जालंधर धाम दरबार में समाप्त हुई। ऐसी मान्यता है कि ज्वाला देवी भक्तों की हर मनोकामना पूरी करती हैं। भक्त यहां दूर दूर से चुनरी चढ़ाने आते हैं। नवरात्रि की सप्तमी पर ग्राम झिला स्थित मां बीजासेन मंदिर से चुनरी यात्रा प्रारंभ की गई। मुख्य मार्गों से होते हुए गाजेबाजे एवं अखाड़े के साथ मझेरा, जमुनिया, कचनोंदा, कटीघाटी, सोठिया, लछनपुरा, होते हुए जलंधर धाम पहुंची। जहां विधि विधान से पूजाकर मां ज्वाला देवी के चरणों में चुनरी अर्पित की गई। यात्रा का सभी गांव में पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। इसके अलावा पेयजल व फलाहार की व्यवस्था की गई। आपको बता दें कि जलंधर धाम जिलेभर में प्रसिद्ध है। यहां प्रतिवर्ष चैत्र एवं शारदीय नवरात्रि की सप्तमी को चुनरी यात्रा निकाली जाती है। जलंधर स्थित मां ज्वाला मंदिर पहुंचकर सभी लोग प्रसाद ग्रहण कर अपने घर वापस लौटते हैं। सोमवार को निकली चुनरी यात्रा में हजारों की संख्या में भक्तजन शामिल हुए। करीब पांच घंटे में 30 किलोमीटर तपती धूप और नंगे पैर ऊबड़ खाबड़ जंगल के रास्तों से गुजरते हुए लोग मां के दरबार में पहुंचे। यहां सभी ने 321 मीटर लंबी चुनरी चढ़ाई गई। इस समय माता के दरबार में मेला लगा हुआ है। इसमें श्रद्धालु धर्मलाभ ले रहे हैं।



By - sagar tv news
15-Apr-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.