Sagar-हरसिद्धि मां के दरबार में एसपी-कलेक्टर ने लगाई हाजिरी, समृद्धि के लिए की प्रार्थना

 

सिद्ध क्षेत्र रानगिर में नवरात्रि के दौरान भक्तों का तांता लगा हुआ है। रामनवमी को यहां विशेष मेला लगने वाला है। व्यवस्थाओं का जायजा लेने सोमवार को कलेक्टर दीपक आर्य और एसपी अभि​षेक तिवारी मेला स्थल पहुंचे। यहां दोनों अधिकारियों ने मां हरसिद्धि की पूजा अर्चना कर जिले की सुख—समृद्धि की प्रार्थना की।

 

कलेक्टर ने कहा कि मेले की व्यवस्थाओं में किसी तरह की कोताही न बरती जाए। उन्होंने निर्देश दिए की अष्टमी एवं नवमी पर लगने वाले मेले में पेयजल एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। संपूर्ण मेला स्थल पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी रखी जाए। पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने कहा कि मेले में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा।

 

 

24 घंटे निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने मेला स्तर पर लगी दुकानों के संचालकों से निर्धारित स्थान पर ही दुकानें लगाने की अपील की। पार्किंग स्थल व वाहनों की आवाजाही की भी समीक्षा की गई। गौरतलब है कि रानगिर जिले का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है। यहां पर दूर-दूर से लोग दर्शनों को आते हैं।


By - sagartvnews
15-Apr-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.