सागर लोकसभा के इतिहास में गुड्डू राजा बुंदेला सबसे अमीर प्रत्याशी, 50 करोड़ के मालिक, फिर भी बेटी के कर्जदार

 

गुड्डू राजा के पास 50 करोड़ की संपत्ति
सागर लोकसभा के सबसे अमीर प्रत्याशी


सागर लोकसभा के इतिहास में गुड्डू राजा बुंदेला सबसे अमीर प्रत्याशी, 50 करोड़ के मालिक, फिर भी बेटी के कर्जदार

 

सागर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह गुड्डू राजा बुंदेला ने महाअष्टमी के मुहूर्त पर अपना पहला नामांकन पत्र जमा किया। नामांकन पत्र में 21 पेज शपथ-पत्र के संलग्न है और इनमें से भी 13 पन्नों पर गुड्डू राजा, उनकी पत्नी और बिटिया की चल-अचल संपत्ति का ब्योरा है। शपथ-पत्र के अनुसार ग्रेनाइट किंग गुड्डू के परिवार के पास 50 करोड़ रुपए से अधिक की चल-अचल संपत्ति है। इस हिसाब से चंद्रभूषणसिंह गुड्डू राजा बुंदेला, सागर के संसदीय क्षेत्र के चुनाव में अब तक के सबसे अमीर प्रत्याशी बन गए हैं। उनके पहले भी कुछेक प्रत्याशी संपन्न श्रेणी में थे लेकिन उनकी चल- अचल संपत्ति दो अंकों में वाले करोड़ों रुपए में नहीं थी,

कांग्रेसी प्रत्याशी गुड्डू राजा के शपथ-पत्र में दो दिलचस्प जानकारियां भी है। जिसमें पहली ये कि गुड्डू राजा के नाम पर एक भी वाहन नहीं है। जबकि उनका काफिले में रेड एंड व्हाइट एसयूवी का काफिला शामिल रहता है। दूसरी ये कि गुड्डू राजा अपनी बिटिया के कर्जदार हैं। शपथ-पत्र में दशईि जानकारी के अनुसार उन्होंने अपनी पुत्री खुशी बुंदेला से 70 हजार रुपए का लोन लिया है। इसके अलावा विभिन्न वित्तीय संस्थाओं व परिचितों आदि से उन्होंने 1.27 करोड़ रु. , पत्नी सीमा बुंदेला ने 14.78 करोड़ रुपए का कर्ज ले रखा है.

गुड्डू राजा के खिलाफ कोई फौजदारी केस नहीं है। अवैध उत्खनन का एक मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट में विचाराधीन है। हालांकि सेशन कोर्ट ललितपुर से वे यह प्रकरण वर्ष 2002 में जीत चुके,

सागर लोकसभा के लिए 19 अप्रैल तक नामांकन जमा किए जाने हैं 7 मई को मतदान किया जाएगा


By - sagar tv news
17-Apr-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.