ओरछा में 450 साल पहले आज ही के दिन विराजे थे श्री रामराजा सरकार, पुलिसकर्मी देते हैं सलामी

 

बुंदेलखंड की अयोध्या कहे जाने वाली भगवान रामराजा सरकार की नगरी ओरछा में आज श्रीराम जन्मोत्सव कार्यक्रम बडे उत्साह धूमधाम मनाया गया, सुबह रामराजा सरकार का मंदिर अपने सामान्य समय से ना खुलकर दोपहर 12 बजे खुला, इस दौरान रामभक्त अपने आराध्य के दर्शन करने सुबह से ही कतारों में लगकर इंतजार करते खड़े रहे, जैसे ही 12 बजे भगवान रामराजा सरकार का जन्म हुआ वैसे ही मंदिर के पट दर्शनार्थियों को दर्शनार्थ खोले गये,

 

 

 

भक्तों ने जय श्रीराम के उद्घोष करते हुए मंदिर में प्रवेश किया और अपने रामलला के दर्शन किये, जहां मंदिर के अंदर कई धर्म गुरुओं एवं संतों के उपस्थिति में राम जन्म का विशाल कार्यक्रम मंदिर में संपन्न हुआ, मान्यता अनुसार भगवान रामराजा सरकार यहां राजा के रूप में बिराजित है और उनकी और मंदिर की मर्यादा अनुरूप आज भी मंदिर के अंदर फोटो खींचना एवं वीडियों बनाना पूर्णतः वर्जित है, भगवान के जन्म उपरांत लड्डुओं का प्रसाद भक्तजनों को वितरण किया गया,

 

 

 

इस अवसर पर रामराजा सेवा समिति द्वारा नगर में रामनवमी की भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें युवा पात्र भगवान श्री राम, लक्ष्मण व सीता माता के प्रतीकात्मक रूप में बग्गी पर सवार रहे, जिनकी जगह-जगह नगर वासियों द्वारा आरती उतारने के साथ ही पूजा अर्चना की गई, शोभायात्रा में नगर वासियों के अलावा बाहर से आये श्रद्धालुओं ने नाचते गाते उत्साह के साथ भाग लिया।

 

 

ओरछा के श्री रामराजा सरकार को 450 साल पूरे हो गए हैं। यहां रामनवमी पर ही श्री रामराजा सरकार विराजित हुए थे। चैत्र शुक्ल नवमी विक्रम संवत 1631 में पुष्य नक्षत्र पर ओरछा के महाराजा मधुकर शाह की महारानी कुंवर गणेश अयोध्या से श्रीराम के विग्रह को लेकर आई थी। राजशाही दौर में जहां तलवार से सरकार को सलामी दी जाती थी। वहीं आजादी के बाद बंदूक से सशस्त्र पुलिस का जवान सलामी देने लगा।


By - sagartvnews
17-Apr-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.