स्टेशन पर मेमो रेक के कोच और आसपास आग लगने से सहमे लोग || SAGAR TV NEWS ||

 

 

 

एमपी के बालाघाट के प्लेट फॉर्म नंबर 2 पर स्थित मेमो रेक के कोच और आसपास आग लगने से हड़कंप मच गया। बताया गया की अचानक धुँआ उठता देख प्रधान आरक्षक एम.के. वाघे ने तत्काल प्रभारी अधिकारी विनेक मेश्राम को सूचना दी। जहाँ वो स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। सूझबूझ से बंद मेमो कोच के नट बोल्ट को खुलवाया और मुख्य स्टेशन प्रबंधक एच. एल. कुशवाहा के नेतृत्व में स्टाफ की सहायता से फौरन एक्शन लेकर स्टेशन के दो फायर एक्सटींग्युसर लाकर अपनी जान की परवाह किये बगैर विनेक मेश्राम के द्वारा धुँआ निकलने वाले स्थानों पर ऑपरेट किया। जिससे गोंदिया एन्ड के जेनरेटर से लगे पहले कोच के आंतरिक धुआं उठने वाले अलग-अलग स्थानों पर सूझ बूझ से धुंए को फायर कंट्रोल किया। साथ ही RPF के साथ अन्य स्टॉफ द्वारा पाईप और बाल्टी से फोर्स से पानी चलवाकर समय रहते आग को कंट्रोल कर लिया गया। सजगता के चलते बड़ी दुर्घटना होने से बच गयी। आग लगने की जाँच की जा रही है।


By - Mahesh Chandel (Betul MP)
08-Nov-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.