कबड्डी में विजेता टीम को 11 हजार की नगद राशि से सम्मानित किया

 

 

महापुरुष राजादम घोषी जी की जयंती पर सकल घोषी समाज ने तीन दिवसीय नाईट कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया। खुरई के तलैया मंदिर परिसर में आयोजित इस प्रतियोगिता में नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह का भी अच्छा खासा योगदान रहा। इसमें अलग अलग जिलों की 41 टीमों ने भाग लिया। 23 नवम्बर मुड़िया इलेवन बंडा और जय महाकाल खुरई की टीमों के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। दोनों के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में जय महाकाल की टीम 15 अंकों से विजयी रही। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री प्रतिनिधि चंद्रप्रताप सिंह,समाज के वरिष्ठ जन बाबूलाल मेम्बर, वीरसिंह बघोरा, मंडी अध्यक्ष लक्ष्मण चन्देल सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर राजा दम घोष के चित्र और सरस्वती जी की पूजा अर्चना की। ।इस मौके पर बीना से पधारे पार्षद संजय घोषी,व जनपद सदस्य नवीन सिंह और सागर से पधारे समाज सेवी मस्तराम घोषी ने समाज द्वारा आयोजित इस प्रकार के खेल आयोजन को संगठित होने का माध्यम और अन्य समाजों के बीच समरसता बनाने का उत्तम प्रयास बताया इस आयोजन पर मस्तराम घोषी से आयोजक समिति को 11 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की ।


By - Anuj Goutam
23-Nov-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.