17 पिस्टल,18 बाइक,3 कार,लाखो नगद समेत 27 जुआरी गिरफ्तार || SAGAR TV NEWS ||

 

 

मध्य प्रदेश के बैतूल में सालों से चल रहे बड़े पारदीढ़ाना जुआघर पर पुलिस ने बड़ी छापा मार कार्यवाही की हैं। जिसमे पुलिस को एक करोड़ का मसरुका मिला है और साथ ही 27 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं । कार्यवाही में 3 लाख 41 हजार नगद,17 पिस्टल, 8 किलो गांजा, 18 बाइक, 3 कार जब्त की गयी जिनमे जिसमें दो लग्जरी कार अलस्या पारदी की जब्त की गई है। इसके अलावा 100 लीटर कच्ची शराब, 8 मोबाइल, बरामद किए गए है। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसपी सिमाला प्रसाद ने खुलासा करते हुए बताया कि अलस्या पारदी के जुए के अड्डे पर छापा मारने के लिए पिछले कई दिनों से पुलिस रणनीति बना रही थी। इसमें पूरे जिले से पुलिस अधिकारियों और पुलिस बल की टीम गठित की गई थी। तीन-चार दिन पहले पुलिस ने पारदीढ़ाना की स्थिति जानने के लिए फ्लैग मार्च किया था और जब पूरी स्थिति समझ में आ गई, तो सोमवार की रात छापामार कार्रवाई की गई और देर रात तक कार्रवाई चली। बता दे की छापामार कार्रवाई के साथ ही बैतूल के चक्कर रोड पर अलस्या पारदी की पत्नी के नाम से खरीदे गए प्लाट पर करोड़ो की लागत से बनाए गए मकान की भी जांच की जा रही है। कल रात एसपी सिमाला प्रसाद सहित पुलिस अधिकारियों की टीम भी इस मकान की जांच करने गए थे। आज भी इस मकान की सर्चिंग की जाएगी। अलस्या पारदी के ऊपर थाना मुलताई, शाहपुर, कोतवाली में धोखाधड़ी, बलवा, अवैध शराब रखने, अवैध जुआ एक्ट के तहत कुल 8 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। समय-समय पर अलस्या पारदी के ऊपर कड़ी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है।वही पुलिस ने अलस्या पारदी सहित 28 जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के अलावा अलस्या पारदी के ऊपर आबकारी एक्ट, एनडीपीएस एक्ट के और आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया हैं।


By - Mahesh Chandel (Betul,MP)
08-Dec-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.