जनपद अध्यक्ष और उनके पति ने बंदूक दिखाकर रोके रेत के डंपर || STVN INDIA || SAGAR TV NEWS ||

रेत से भरा ट्रक और सामने फोर व्हीलर गाड़ी लगाकर, बंदूक हाथ में लिए हुए जनपद अध्‍यक्ष के पति...यह कोई फिल्‍मी सीन नहीं बल्‍क‍ि मध्‍य प्रदेश के ग्‍वालियर जिले का वाकया है जहां दबंगई का ऐसा नजारा देखने को मिला.भितरवार की भाजपा नेता और जनपद अध्यक्ष अनिता रावत और उनके पति मोती रावत ने रात के समय शहर के मुख्य तिराहे के पास बीच बाजार में गुंडागर्दी करते हुए बंदूक लगाकर रेत लेकर जा रहे चार डंपरों को रोक लिया. डंपर कर्मचारियों के बीच झूमाझटकी भी हुई. मौके पर पहुंचे ठेका कंपनी के कर्मचारी और जनपद अध्यक्ष के पति के बीच एक घंटे तक विवाद होता रहा.बीच सड़क पर बोलेरे गाड़ी अड़ाकर डंपर रोके हुए हाथ में बंदूक लिए, साथ में जनपद अध्यक्ष पत्नी को बार-बार आगे करते हुए आसपास जमा भीड़, यह कोई फिल्‍मी सेट नहीं था बल्‍क‍ि हकीकत थी. जिसमे एक बार कोई बंदूक से छीनाझपटी करता हुआ भी नजर आया. जनपद अध्यक्ष के पति मोती रावत ने बताया कि तीन-चार साल से हम अवैध खनन को रोकने के लिए पुलिस-प्रशासन को आवेदन दे रहे थे. हमारी 5-6 पंचायतों में ये सड़कों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. ओवर लोड ट्रक और डंपर आते-जाते हैं


By - Survesh Purohit
31-Dec-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.