माफिया पर बड़ी कार्यवाई करीब 80 एकड़ जमीन से हटाया अवैध कब्ज़ा || STVN INDIA || SAGAR TV NEWS ||

 

नरसिंहपुर जिले के बरमान में माफिया राव चंद्र प्रताप सिंह के अवैध निर्माण पर प्रशासन की बड़ी कार्यवाही हुई। जिसके चलते करीब 80 एकड़ जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को हटाने जिला प्रशासन के आला अधिकारी सहित दल बल पहुंचा। जानकारी के मुताबिक राव चन्द्र प्रताप पर कई गैरकानूनी काम,सट्टा-जुआं,सागौन लकड़ी, जैसे कई आपराधिक प्रकरण में शामिल होने के अलावा सरकारी जमीन की अफरा तफरी के आरोप हैं। इस संपत्ति पर ये करीब बीस साल पुराना कब्जा था। जिसकी कीमत करीब पंद्रह से बीस करोड़ बतायी जा रही है। इस अवैध संपत्ति से कब्जा हटाकर जमीन खाली कराई जा रही है।
गौरतलब है कि इसके पहले नरसिंहपुर में यौन शोषण के आरोपी धर्मदेव महाराज के निर्माण कार्य पर भी प्रशासन का बुलडोजर चल चुका है। इसी संपत्ति पर सागौन की लकड़ी की बड़ी मात्रा भी मिली है। साथ ही बिजली विभाग के सरकारी वायर और सामग्री पाई गई है। फिलहाल इसकी जांच दोनों विभाग के अधिकारी कर रहे हैं। कलेक्टर,एसपी की मौजूदगी में पांच जेसीबी मशीन से इस निर्माण कार्य को तोड़ने का काम किया जा रहा है। प्रशासन के मुताबिक इस संपत्ति को लेकर पुलिस, आयकर सहित सभी विभाग मामले की जांच कर रिकवरी की कार्रवाई भी करेंगे।


By - Anuj Mamar (Narsinghpur MP)
12-Jan-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.