TOP_10_मध्यप्रदेश : देह व्यापार के अड्डे से 5 महिलाओं सहित 12 लोगों को संदिग्ध हालत में पकड़ा

 

 

सरकारी दफ्तरों में घूसखोरी थमने का नाम नही ले रही है। एक सप्ताह के अंदर सागर लोकायुक्त पुलिस ने दूसरे रिश्वतखोर को दबोचा है। मकरोनिया स्थित कृषि विपडन कार्यलय में पदस्थ सब इंजीनियर एन एस राजपूत 26 हजार रु की रिश्वत लेते धरे गए। दरअसल बीना के ठेकेदार राकेश मोहन राय से एफडीआर जारी करने के लिए रिश्वत मांगी थी।



मध्यप्रदेश में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंच गई है। कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की यह पहली खेप मुंबई से इंडिगो की फ्लाइट से बुधवार सुबह पहुंची। इससे पहले राज्य सरकार ने इस वेक्सीन के स्टोरेज की सारी तैयारी कर ली थी। विशेष वाहनों को एयरपोर्ट पर तैनात किया गया था, जिसके जरिए इस वैक्सीन को स्टोरेज स्थल पर पहुंचाया गया।


मुरैना जिले के तीन गांवों में 36 घंटे में जहरीली शराब पीने से 20 लोगों की मौत हो गई। बुधवार को सीएम ने उच्च अधिकारियों के साथ बैठक ली जिसमे मुरैना के कलेक्टर एसपी को हटा दिया और एसडीओपी को निलंबित कर दिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कहा मुरैना की घटना अमानवीय और तकलीफ पहुंचाने वाली है दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा।

उज्जैन जिले के नागदा में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक महिला पर उसके पति और परिजनों ने जानलेवा हमला किया। आरोपी पति खुली सड़क पर लोगों की मौजूदगी में महिला पर तलवार से वार कर जुबान, नाक और एक स्तन काटकर करीब 20 मिनट तक अपने माता- पिता के साथ घटनास्थल पर ही खड़ा रहा। जब उन्हें लगा महिला की मौत हो गई है तो सभी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लहूलुहान हालत में पड़ी महिला को ऑटो से जनसेवा अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को उज्जैन और वहां से इंदौर रैफर कर दिया है।

हरदा जिले के जंगलो में घूम रहे आदमखोर बाघ का वन विभाग ने रेस्क्यू कर पकड़ा है,घायल अवस्था मे मिला बाघ को पकड़ने सतपुड़ा नेशनल पार्क की टीम ओर हरदा वन विभाग कर्मियों की टीम ने सर्चिंग अभियान चलाया था, ड्रोन से बाघ की मूवमेंट का पता किया था, पिछले 9 जनवरी से बाघ तीन ग्रामीणों पर  हमला कर चुका था।

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में दो होटलों में चल रहे एक सेक्‍स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। ये गिरोह देह व्यापार का संचालन सोशल मीडिया मंचों के जरिये करता था। इंदौर पुलिस ने शहर में दो होटल में चल रहे देह व्यापार गिरोह का खुलासा किया और पांच महिलाओं समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि सेक्स रैकेट चलाने वाले दो सरगना अपने गिरोह की लड़कियों की शादी भी करवाते थे. इसके बदले ये लोग दूल्हे पक्ष से मोटी रकम वसूलते और फिर विवाद कर लड़की को वापस बुलवा लेते थे।

बालाघाट जिले से नाबालिग बच्चियों को उनकी शादी कराने का झांसा देकर उन्हें बेचने का मामला सामने  आया है। यह मामला बैहर क्षेत्र का है। इस प्रकरण में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक महिला सहित ६ आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिए गए हैं।


मध्यप्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस हिंदुत्व की राह पर है। इस बार कांग्रेस ने राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह का अभियान शुरु किया है, अभियान के पहले दिन पूर्व मंत्री पीसी शर्मा भोपाल के न्यू मार्केट इलाके में पहुंचे और व्यापारियों से राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह किया। एक तरफ जहां कांग्रेस ने राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह शुरु कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ विश्व हिंदू परिषद और आरएसएस संक्रांति से धन संग्रह अभियान की शुरुआत करेंगे।


नरसिंहपुर जिले के बरमान में प्रशासन ने १५ हजार वर्ग फीट पर बनाए गए कांग्रेस नेता राव चंद्र प्रताप सिंह का आलीशान भवन ढहा दिया। प्रशासन के मुताबिक यह भवन अतिक्रमण कर सरकारी जमीन में बनाया गया था। जिसकी वजह से इसे तोड़ा गया है। प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए व्यापक तैयारी की थी। जिसके तहत बरमान चौकी में भारी संख्या में पुलिस बल एकत्र किया गया था। एसपी अजय सिंह और कलेक्टर वेद प्रकाश की मौजूदगी में हैवी अर्थमूवर मशीनों से देखते ही देखते मकान जमींदोज कर दिया गया।


ग्वालियर जिले के टीला थाना क्षेत्र में एक बस स्टेरिंग फेल होने से वह हादसे का शिकार हो गई। बस में सवार करीब 40 यात्री थे जिनमें दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। घायलों को ग्वालियर अस्पताल में भर्ती कराया गया। 


By - Anuj Goutam
13-Jan-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.