जान की परवाह किए बिना ये युवा मरीजों तक पहुंचा रहे प्राणवायु

एक तरह जहां प्रदेश कोरोना महामारी की भीषण आपदा से जूझ रहा है, वहीं प्रदेश भर के अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन जैसे जरूरी स्वास्थ्य संसाधनों की किल्लत किसी से छुपी नहीं हैं। इस विकट आपदा में अवसर खोजते हुए कुछ मौका परस्तों ने महामारी में भी मरीजों के लिए जरूरी संसाधनों की कालाबाजारी कर रखी है। वहीं दूसरी तरफ कुछ युवा ऐसे भी हैं, जो अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों के जीवन की रक्षा के लिए निःस्वार्थ सेवा में जुटे हुए हैं। शिवपुरी जिले में भी दो ऐसे युवा हैं, जिन्होंने महामारी के इस भीषण आपदा काल में भी मानवता को जिंदा रखा हुआ हैं। जहां इस कठिन दौर में लोग अपने ही करीबियों को छूने से कतरा रहे हैं। वहीं ये दोनो युवा फरिश्तों की तरह मरीजों के लिए प्राणवायु संवाहक बने हुए हैं। दरअसल शिवपुरी निवासी अमित शिवहरे और बलवीर सिंह मिर्धा नाम के इन दोनों युवकों ने जरूरतमंद मरीजों तक निःशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने का बीड़ा उठा रखा है। मरीज चाहे होम आइसोलेशन में हो या अस्पताल में; एक फोन पर मरीजों की जान बचाने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर उठाकर ये दोनों युवा बस दौड़ पड़ते हैं, जैसे उनका कोई अपना मदद की आस में बैठा हो।


इन दोनों युवाओं की ये निःस्वार्थ मानव सेवा चर्चा का विषय बनी हुई है। ऐसे कठिन दौर में अब तक न जाने कितनी जिंदगियां बचाकर इन युवाओं ने मानवीयता की एक अद्वितीय मिशाल पेश कर दी है।


By - SAGAR TV NEWS
08-May-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.