TOP_10_मध्यप्रदेश : गोली मारकर सरपंच के भाई का मर्डर || STVN INDIA || SAGAR TV NEWS ||

 

पुलिस का एक रूप ऐसा भी
खाना बनाते हुए ये तस्वीरें किसी होटल की नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के सिवनी पुलिस स्टेशन की हैं, सामने से खड़े होकर खाना बनवा रहे ये हैं यहां के थानेदार महादेव नागौतिया, पुलिस थाने में सुबह और शाम मरीज़ के परिजनों और लॉकडाउन में घरों में बंद बुजुर्ग और जरूरतमंदों के लिए खाना बनाया जाता है, मरीज़ के परिजनों को थानेदार साहब खुद अस्पताल जाकर खाना देते हैं

कुएं में ई-रिक्शा, 5 घायल
छतरपुर से सवारियों को भरकर लुगासी जा रहा ई रिक्शा अचानक अनियंत्रित होकर रोड किनारे कुएं में जा गिरा यह घटना ओरछा रोड थाना क्षेत्र के ग्राम कटरा गांव के पास की है जिससे आधा दर्जन लोग घायल हुए जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

भाजपा नेता की हत्या
मप्र के हरदा जिले में बुधवार देर रात एक भाजपा नेता की कुल्हाड़ी से बदमाशों ने काट कर हत्या कर दी। घटना के समय वह खेत पर रखवाली कर रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने हमला करके उन्हें मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद अज्ञात बदमाश भाग निकले।

ट्रेन की रफ़्तार से उडी स्टेशन
बुरहानपुर जिले के नेपानगर से असीरगढ़ के बीच बुधवार को बड़ा हादसा टल गया। यहां जंगल में स्थित चांदनी रेलवे स्टेशन बिल्डिंग पुष्पक एक्सप्रेस की तेज रफ्तार से गुजरने के दौरान हुए कंपन से भरभराकर गिर गई। गनीमत रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ, देश में संभवतः यह ऐसी पहली घटना है, जिसमें रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग ट्रेन गुजरने से गिरी हो।

सागर कलेक्टर की फेसबुक ID हैक
सागर कलेक्टर दीपक सिंह की फेसबुक आईडी साइबर ठगों ने हैक कर ली है। साइबर ठग आईडी हैक कर फ्रेंड लिस्ट में जुड़े लोगों को मैसेज कर कलेक्टर के नाम से रुपयों की मांग कर रहे हैं। मामला सामने आते ही कलेक्टर दीपक सिंह ने मामले की शिकायत साइबर सेल में की है।

महिला ने जवान को जड़ा थप्पड़
खंडवा में कोरोना कर्फ्यू में बाइक सवार मां-बेटे को पुलिस ने रोका। दोनों मास्क की बजाय गमछा पहने हुए थे। कहासुनी के बीच जवान ने कमेंट किया तो उससे महिला से विवाद बढ़ गया। महिला ने पुलिस जवान को थप्पड़ जड़ दिया। यही नहीं, मारने के लिए चप्पल तक उठा ली। वहां मौजूद किसी ने इसका वीडियो बना लिया।

65 करोड़ का स्टेट प्लेन ‘कबाड़’
प्रदेश सरकार ने पिछले साल अमेरिकी एविएशन कंपनी ट्रैक्सट्रॉन से 65 करोड़ रु. में 7 सीटर बी-200जीटी/वीटी एमपीक्यू प्लेन खरीदा था। उस वक्त देश में इतना अत्याधुनिक स्टेट प्लेन सिर्फ हरियाणा सरकार के पास था। लेकिन हैरानी की बात है कि ये प्लेन पिछले 20 दिन से ग्वालियर एयरबेस पर ‘कबाड़’ जैसा खड़ा है। वजह है- इसका मेंटेनेंस न होना।


सरपंच के भाई की हत्या
ग्वालियर जिले के आरोन इलाके में एक गांव में दो पक्षों की पुरानी रंजिश के चलते आधा दर्जन से ज्यादा आरोपियों ने पिता-पुत्र को निशाना बनाकर गोलियां चला दी। देर रात हुई इस गोलीबारी में गोली लगने से पुत्र की मौत हो गई है मृतक युवक गांव के ही सरपंच का चचेरा भाई बताया गया है।

बम की तरह फता गैस सिलेंडर
आगर मालवा जिले के नलखेड़ा में स्थित मां बगलामुखी मंदिर के पास गुरुवार को गुमटियों में आग लग गई। बिजली के तार टूटने से यह आग लगी थी। इससे एक गुमटी में रखा गैस सिलेंडर बम की तरह फट गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई और बड़ा हादसा टल गया।


MP में यास तूफान का असर
इंदौर-उज्जैन संभाग के कुछ जगह पर बारिश दर्ज की गई। बाकी जगह मौसम साफ रहा। तापमान में खास परिवर्तन नहीं हुआ हरदा में तेज बारिश के बाद हाइवे पर पेड़ गिर गया। इसमें एक व्यक्ति की दबने से मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। मंदसौर में भी तेज बारिश हुई। भोपाल में दिन में हल्के बादल छाए रहे


By - Sagar Tv News
27-May-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.