TOP_10_मध्यप्रदेश : पुल‍िस रेड में आपत्त‍िजनक हालत में म‍िलीं कॉलगर्ल्स STVN INDIA || SAGAR TV NEWS

 

सरेआम युवती को मारी गोली 

रतलाम जिले के ढोढर कस्बे के पास स्थित बांछडा डेरे पर कार में सवार होकर पंहुचे युवकों ने एक लड़की पर रिवाल्वर से फायर कर दिया। रिवाल्वर की गोली लड़की के दाहिने कंधे की तरफ लगी है।घायल युवती का जिला चिकित्सालय में ईलाज चल रहा है, पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।  

 

4 जून तक "कोरोना कर्फ्यू" बढ़ाया 

मध्यप्रदेश में अनलॉक की खबरों के बीच पहली बार मुरैना जिले को फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली है। यहां 4 जून की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। यहां कोरोना संक्रमण कंट्रोल में जरूर आया है, लेकिन हालात चिंताजनक हैं

 

थानेदार को ग्रामीणों ने पीटा 

बालाघाट के उकवा बाजार में दुकानों को बंद कराने के लिए पहुंची पुलिस टीम के साथ एक परिवार की झड़प हो गई। लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया। लाठी-डंडों से पुलिस पर लोग टूट पड़े। इसके बाद थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों को वहां से जान बचाकर भागना पड़ा, इसका वीडियो वायरल हुआ है

 

 

नर्मदा स्नान के बाद उठक-बैठक 

खरगोन के महेश्वर में नर्मदा स्नान करने आए श्रद्धालुओं से पुलिस ने उठक-बैठक लगवाई। उठक-बैठक का वीडियो भी वायरल हुआ है। पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक कर्फ्यू के दौरान नर्मदा किनारे घाटों पर आना और स्नान करना प्रतिबंधित है।

 

 

CSP ने ग्राहक बनकर पकड़ा

कोरोना के साथ इंसानियत भी मरने लगी है। ठीक हुए मरीज पर ब्लैक फंगस की दोहरी मार पड़ रही है। कुछ लोग आपदा को अवसर बनाकर कालाबाजारी करने से बाज नहीं आ रहे है। उज्जैन में ऐसे ही एक मेडिकल की दुकान पर पुलिस ने कार्रवाई की। यहां सीएसपी ने जरूरतमंद बनकर इंजेक्शन का सौदा किया। 7500 रुपए की कीमत वाला इंजेक्शन के दाम 36 हजार रुपए बताए। 

 

 

शराब के नशे में आरक्षक का हंगामा

गुना पुलिस लाइन में पदस्थ एक आरक्षक ने लाइन में जमकर हंगामा किया। उसने एसएएफ के साथ साथ बटालियन के लोगों के साथ भी गाली गलौच की। बताया जा रहा है की आरक्षक शराब के नशे में था। आरक्षक बृजेन्द्र सिंह आधे घंटे तक सरकारी आवास की छत पर चढ़कर हंगामा करता रहा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है

 

सैक्स रैकेट में महिला-पुरुषों को पकड़ा  

छतरपुर की सिविल लाईन पुलिस ने सेक्स रैकिट के अड्डे पर छापामार कार्रवाई करते हुए 6 महिला पुरुषों को आपत्ति जनक हालात में पकड़कर भंडा भोड़ किया है। मौके से पकड़ी गई को 3 महिलाएं और 3 पुरुषों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है। 

 

NH-26 पर दर्दनाक हादसा

सागर जिले के गौरझामर थाना क्षेत्र में घोसी पट्टी के पास एनएच-26 पर खड़े पंक्चर ट्रक में पिकअप वाहन पीछे से घुस गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए। वहीं हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। 

 

FCI में अनलिमिटेड घूसखोरी

भोपाल में FCI के एक बाबू के घर को अफसरों ने काली कमाई का गोडाउन बना रखा था। CBI के छापे में बाबू घर के लॉकर से 3 करोड़ रुपए, 670 ग्राम चांदी और 387 ग्राम सोना मिला है। जमीन के कई दस्तावेज भी घर से मिले हैं, क्लर्क किशोर मीणा को सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच ने सिक्योरिटी एजेंसी से रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया था। 

 

कम्प्यूटर हैक कर 490 डॉलर की मांग

कटनी के माधवनगर थाना क्षेत्र में एक फोटो स्टूडियो संचालक का कम्प्यूटर हैक करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हैकर्स ने आईना स्टूडियो के संचालक सत्यजीत रोचलानी का कम्प्यूटर हैक करते हुए इसमें अपलोड फोटो व अन्य कार्यक्रमो के वीडियो को हैक कर लिया है और डाटा रिलीज करने के लिए 490 डॉलर यानी तकरीबन 35 हजार रु की मांग की है


By - Sagar Tv News
29-May-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.