अलग-अलग खुलेंगी दुकानें लेकिन व्यापारी तैयार नहीं बोले इससे भीड़ और कोरोना फैलेगा || STVN INDIA ||

 

 

 

शिवपुरी जिले में डेढ़ महीने बाद मंगलवार से बाजार खुलना शुरू होगा। इसकी तैयारियों का जायजा कलेक्टर और एसपी ने अन्य अधिकारियों के साथ नगर की सड़कों पर लिया। फ़िलहाल एक दिन बाईं और अगले दिन दाईं तरफ का बाजार खोला जाएगा। मतलब 50 फीसदी बाजार खुलेगा। जरूरत के हिसाब से बदलाव भी किया जाएगा। हालांकि इस तरीके से व्यापारी खुश नहीं हैं। वे खुले तौर पर नाराज़ी जता रहे हैं। बावजूद बाजार खुले इस नाते साफ सफाई भी कर रहे हैं।

 

दरसअल एक दिन ,एक तरफ और अगले दिन दूसरी तरफ का बाज़ार खोले जाने के तरीके से व्यापारी खुश नहीं हैं। उनका कहना है कि इससे भीड़ बढ़ेगी और कोरोना फैलेगा।---------

सड़क पर अमले के साथ तैयारी में लगे कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह का कहना है कि अनलॉक सावधानी से करना है। लोगों का आना जाना चरणबद्ध रहे। इसलिए दाएँ-बाएँ के हिसाब से बाजार खुलेगा। सरकार ने भी 50 प्रतिशत बाज़ार खोलने का निर्देश दिया है। लेकिन जरूरत के मुताबिक इस तरीके में बदलाव कर लिया जाएगा।


By - Rakesh Bhoj (Shivpuri MP)
31-May-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.