अफवाह उड़ी "देव परियों का पानी" पीने से कोरोना ठीक होगा तो सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी || STVN

 


कोरोना कॉल की ये खौफनाक तस्वीरें राजगढ़ जिले की है
जहां अनलाॅक होते ही ‘परियों के पानी’ से कोरोना ठीक होने की अफवाह ऐसी उड़ी कि मंदिर के बाहर सैंकड़ों की तादाद में लोग जमा हो गए। हालत ये थी कि न तो कोई डिस्टेंस का पालन कर रहा था न ही मास्क लगाए हुए था। इसी के साथ बिना हाथ साफ किए ही ‘पवित्र जल’ का सेवन भी किया जा रहा था। महामारी को न्योता देने वाली इस भीड़ में अधिकांश महिलाएं हैं।
दरअसल राजगढ़ से 15 किलोमीटर दूर ग्राम चाटुखेड़ा में अनलॉक होते ही कस्बे के मंदिर परिसर में ये अफवाह फैल गई कि मंदिर में दो महिलाओं के शरीर में देव परियां आई हैं। बस फिर क्या था, दोपहर 11-12 बजे के आसपास सैकड़ों महिला-पुरुषों की भीड़ मंदिर के बाहर इकट्ठी हो गईई। जानकारी अनुसार इन ‘परियों’ ने ग्रामीणों के ऊपर पानी के छींटे देकर इन्हें मंदिर का जल पीने को कहा। साथ ही ग्रामीणों से कहा गया कि यह जल पी लो तो किसी को कोरोना वायरस छू भी नहीं सकेगा। जिन्हें कोरोना है वह बिल्कुल ठीक हो जाएंगे और उन्हें दोबारा कभी कोरोना नहीं होगा। देखते ही देखते यह खबर पूरे कस्बे सहित आसपास के गांवों में भी फैल गई और दोपहर को वहां सैकड़ों की संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई।
इस खबर के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राजगढ़ कलेक्टर नीरज कुमार सिंह व एसपी प्रदीप शर्मा ने तत्काल चाटुखेडा गांव में पुलिस फोर्स को भेजा और आस्था के नाम पर जमा लोगों की भीड़ को वहां से हटाया गया। इसी के साथ पुलिस ने अंधविश्वास फैलाकर भीड़ को इकट्ठा करने के मामले में दो महिलाओं और दो पुरुषों पर मामला दर्ज किया है।


By - Sagar Tv News
03-Jun-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.