पन्ना टाइगर रिज़र्व के हाथी गणेश ऑपरेशन कर पैर से निकाला ट्यूमर || STVN INDIA || SAGAR TV NEWS ||

 

 

पन्ना टाइगर रिज़र्व के नर हाथी गणेश की सल्यक्रिया सफलता पूर्वक की गई। इस 27 साल के युवा हाथी के अगले वाये पेर में सूजन आ गयी थी जिससे उसको चलने में परेशानी आ रही थी। पन्ना टाइगर रिज़र्व के क्षेत्र संचालक उत्तम कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हाथी गणेश के अगले बाएं पैर में ट्यूमर बन गया था जिसका वन्यप्राणी डॉक्टर संजीव गुप्ता द्वारा सतत उपचार किया गया था पर कोई सुधार नही देखा गया।तब डॉक्टर और पार्क प्रबंधन द्वारा सर्जरी करने का निर्णय लिया गया। सर्जरी के लिए SWFS जबलपुर की सल्य चिकित्सा की स्पेसलिस्ट टीम को बुलाया गया था।जिसने डॉक्टर सोभा जावरे के नेतृत्व में पन्ना वन्यप्राणी चिकित्सक डॉक्टर संजीव गुप्ता के साथ मिलकर हाथी गणेश के पैर की सर्जरी की गई।उन्होंने बताया कि हाथी की सफल सर्जरी के बाद उसका स्वास्थ्य ठीक है लेकिन इसके घाव को ठीक होने में दो से तीन महीने लग सकते है। इसबीच उसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। बतादे की पन्ना टाइगर रिज़र्व में कुल 15 हाथी मौजूद है जिसमे से एक हाथी नौरादेह भेजा गया है। अभी कुल 14 हाथी पन्ना टाइगर केम्प में बने हुए है।


By - Deepak Sharma (Panna M.P)
16-Jul-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.