लाखों से बन रही सड़क दलदल में हो गयी तब्दील कहीं लेने के देने न पड़ जाएँ || SAGAR TV NEWS ||

 

ये सड़क नहीं आसां दलदल भरा रास्ता है और सनकर जाना है। तस्वीरें कहीं और नहीं बल्कि मंत्री गोविंद सिंह के विधानसभा सुरखी के राहतगढ़ क्षेत्र से सामने आयी हैं। जहां झिला में बन रही सड़क का ये हाल है। तो अब लोगों की मंत्री से भी गुजारिश है की इसे दुरुस्त कराया जाए। दरअसल झिला में 66 लाख 41 हजार रुपए की लागत से 450 मीटर लंबी सड़क का निर्माण हो रहा है। जहाँ ठेकेदार द्वारा एक तरफ की पट्टी खोद दी गई है। और एक तरफ की दूसरी तरफ की बाकी है। ऐसे में बारिश के बीच ये रास्ता दलदल में तब्दील हो गया है। वहीँ शुक्रवार को यहाँ रेत से भरा ट्रक बीच में खराब हो गया। जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी। तस्वीरों में आपको नज़र आएगा की बड़े वाहन खड़े हुए हैं। मतलब जो रही सही कसर थी वो इन्होने पूरी कर दी जिससे बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। वहीँ ऐसे में निकलना मुश्किल है। अगर कोई निकलता भी है। तो गिरकर घायल होने का ख़तरा है। ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा यहां गिट्टी नहीं डाली जा रही है जिससे कीचड़ कम हो। उनकी प्रशासन से मांग की है कि इससे जल्द ही निजात दिलाई जाए।


By - Dharmendra Singh Rajput Rahatgarh (M.P.)
06-Aug-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.