पन्ना में फिर चमका किस्मत का हीरा, खुदाई के बाद मिला 40 लाख का हीरा || SAGAR TV NEWS ||

 

बुंदेलखंड के अति पिछड़े जिले पन्ना में कब किसकी किस्मत चमक जाए और यहां की धरा कब किसे रंक से राजा बनादे या कब किसकी किस्मत चमका दे इसका कोई अंदाज नही लगाया जा सकता है। कुछ ऐसे ही कड़ी मेहनत के बाद रातोंरात किस्मत बदल गई पन्ना के एक मजदूर रतनलाल और उसके तीन साथियो की, और कुछ ही दिनों में ये सभी लाखो रुपये के मालिक बन जाएंगे, यहां चार पार्टनरों को खुदाई में 8.22 कैरेट का हीरा मिला है। इसकी अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई जा रही है। उन्होंने हीरा जिले के हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है। अब इसकी नीलामी कराई जाएगी। टैक्स काटने के बाद बची राशि इन चारों को दे दी जाएगी। चारों ने बताया कि वे पिछले कई साल से खुदाई कर रहे थे, लेकिन हीरा नहीं मिला। करीब 6 महीने पहले ही हीरापुर टपरियन में हीरे की तलाश कर रहे थे। सोमवार को खुदाई के दौरान हीरा मिल गया।
मजदूर ने बताया कि घर की आर्थिक स्थिति काफी खराब है। परिवार में खाने-पीने के लाले हैं। हीरे की नीलामी के बाद मिलने वाले रुपयों से उनकी आर्थिक स्थिति सुधर जाएगी। इन रुपयों को चारों पार्टनरों में बराबर-बराबर बांटा जाएगा। इससे मिलने वाले पैसों से वह अपने बच्चों को पढ़ाएंगे।


By - Deepak Sharma Panna (M.P.)
14-Sep-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.