शादी का झांसा देकर 16 साल की लड़की से एक साल तक Rape | TOP_10_मध्यप्रदेश 31/10/2021 || STVN INDIA ||

 

MPEB के कर्मचारी को ट्रक ने रौंदा
इंदौर के एबी रोड पर आईपीएस कालेज के सामने मिनी ट्रक की चपेट में आने से शनिवार देर रात विदुर नगर के नितिन चौधरी की मौत हो गई। नितिन हवा बंगला एमपीईबी जोन कार्यालय के काल सेंटर में नौकरी करता था।


सनकी ने लड़की की मां-भाई को गोली मारी
इंदौर में एकतरफा प्यार में सनकी ने लड़की के घर में घुसकर उसकी मां और भाई को गोली मार दी। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत खतरे से बाहर है। आरोपी का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें वह कह रहा है कि गर्लफ्रेंड की बेवफाई की वजह से उसने यह काम किया है।

दामाद ने दादा ससुर को गोली मारी
मुरैना के जौरा में बेटी के ससुराल में सुलह कराने पहुंचे पिता, दादा और भाइयों को दामाद और उसके परिजन ने सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पहले लाठी-डंडों से सिर फोड़े, फिर फायरिंग की। 65 वर्षीय दादा को पैर में गोली लगी है। पिता को सिर में गंभीर चोट है।

सराफा व्यापारी की हत्या
9 अक्टूबर को जुन्नारदेव में राजस्थान के सर्राफा व्यापारी की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी एक्स आर्मीमैन बूटा सिंह के मकान को ढहा दिया गया। निर्माण सरकारी जमीन पर था। रविवार सुबह छिंदवाड़ा का प्रशासनिक अमला न्यूटन पहुंचा और मकान को गिराने की कार्रवाई की।



यात्री के बैग से मिले 30 लाख रुपए
जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर नागराज पिल्ले नाम के व्यक्ति से GRP ने 30 लाख रुपए नगद जब्त किए हैं। नागपाल हावड़ा-मुंबई मेल से मुंबई जाने के लिए स्टेशन पर आया था,जब्त रकम तुलाराम चौक के समीप इलेक्ट्रॉनिक्स-खिलौना व्यापार से जुड़े पंजू गोस्वामी नाम के व्यवसायी का होना बताया जा रहा है।

शादी का झांसा देकर एक साल तक शोषण
गुना जिल में 16 साल की लड़की से रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने राजगढ़ जिले की लड़की को शादी का झांसा देकर करीब एक साल तक शोषण किया। कुछ महीने पहले लड़की गर्भवती हो गई। उसने जब शादी की बात कही, तो आरोपी मुकर गया।


सरसों के तेल के टैंकर में लगी आग
सागर जिले के खिमलासा क्षेत्र में खिमलासा रोड पर तेल से भरे टैंकर में आग लग गई। भीषण आग में टैंकर पूरी तरह जलकर राख हो गया। आग लगी देख टैंकर चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। टैंकर में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।

2.75 करोड़ टैक्स और पेनाल्टी वसूली
सागर के चनाटौरिया क्षेत्र स्थित लोहे के सरिया बनाने वाली मीनाक्षी मेटल इंडस्ट्रीज पर सेल टैक्स सतना की टीम ने छापेमारी की। करीब 34 घंटे चली कार्रवाई के बाद फैक्ट्री में मिले स्टॉक एक्सेस पर कार्रवाई करते हुए वाणिज्य कर विभाग ने फैक्ट्री संचालक से 2 करोड़ 75 लाख रुपए का टैक्स और पेनाल्टी वसूली है।


MP निवासी IPS पर FIR
मध्यप्रदेश के इटारसी के रहने वाले 2012 बैच के IPS आशीष तिवारी के खिलाफ उत्तर प्रदेश में FIR दर्ज हुई है। अयोध्या कोतवाली पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक की असिस्टेंट मैनेजर श्रद्धा गुप्ता सुसाइड केस में केस में आशीष समेत तीन लोगों को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोपी बनाया है।

आलोट विधायक के मां-बाप पर FIR
रतलाम के आलोट में कांग्रेस विधायक मनोज चावला के माता-पिता पर मारपीट और धमकाने का प्रकरण दर्ज हुआ है। सोशल मीडिया पर कमेंट की बात को लेकर बच्चों के बीच हुए विवाद ने तूल पकड़ा और बच्चों के दादा-दादी बीच सड़क हाथापाई पर उतर आए। विधायक पुत्र मानस के इंस्टाग्राम पोस्ट पर आलोट के ही स्थानीय युवक अभिषेक पहाड़िया ने कमेंट किया था।


By - Sarag tv news
31-Oct-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.