ठेकेदार ने एक लड़की को इतना हवस का शिकार बनाया की वो गर्भवातो हो गयी |TOP_10_मध्यप्रदेश 03/11/2021

 

कार पुलिया से गिरी, 3 की मौत
गुना में बुधवार सुबह नेशनल हाईवे पर हुए सड़क हादसे में दो परिवारों की खुशियां छिन गईं। शाजापुर में तैनात दो कॉन्स्टेबल अपने परिवार के साथ दिवाली मनाने कार से घर जा रहे थे। इसी दौरान बीनागंज के पास ड्राइवर की झपकी लग गई। कार डिवाइडर से टकराकर पुलिया में जा गिरी। हादसे में एक कॉन्स्टेबल की मौत हो गई। उसकी 6 महीने पहले ही शादी हुई थी। वहीं, दूसरे कॉन्स्टेबल की पत्नी और 11 माह की बच्ची ने भी दम तोड़ दिया।


हादसे में दो की मौत
भोपाल के ईंटखेड़ी इलाके में मंगलवार रात दो बाइक आमने-सामने भिड़ गईं। हादसे में दो जिगरी दोस्तों की मौत हो गई। इनमें एक युवक बैरसिया में रहने वाली बहन को कार खरीदवा कर बाइक से भोपाल आ रहा था। ईंटखेड़ी के पास रास्ते में उसकी बाइक भोपाल से बैरसिया जा रहे दोस्त की बाइक से टकरा गई। हादसे में दोनों दोस्तों की मौके पर मौत हो गई


बार-बार ससुराल आने पर जीजा की हत्या
बैतूल में दीदी और जीजा के बार-बार घर आने से साला इतना नाराज हुआ कि जीजा की जान ले ली। पीट-पीटकर मार डाला। बीच-बचाव करने आई अपनी मां को भी मारकर घायल कर दिया। जीजा इस बार फसल की बुआई के लिए ससुराल आया हुआ था।

बीजेपी नेता की हत्या
जबलपुर के खितौला में बीजेपी सिहोरा नगर मंडल के पूर्व अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष सुरेश बर्मन (50) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। ये वारदात बदमाशों ने उस समय अंजाम दी, जब वे बाइक लेकर बाजार में निकले थे। हमलावर सुरेश की बाइक और मोबाइल भी छीन ले गए।

सड़क हादसे में होमगार्ड सैनिक की मौत
शाजापुर जिले में पुलिस जवान की मौत हो गई हैं। शुजालपुर क्षेत्र में होमगार्ड में तैनात सैनिक विक्रम सिंह परमार निवासी बुलडाय की मौत हो गई। जिला होमगार्ड कमांडेंट विक्रम सिंह मालवीय ने बताया कि सलसलाई थाना क्षेत्र के घंसौदा गांव के पास विक्रम सिंह परमार बाइक से आ रहे थे

पेट्रोल के 5 और डीजल के 10 रूपये सस्ता होगा
दिवाली से एक दिन पहले केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बड़ी राहत देने का फैसला किया है। सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपए और डीजल पर 10 रुपए एक्साइज ड्यूटी कम करने का ऐलान किया है। नई कीमतें दिवाली के दिन यानी कल से लागू हो जाएंगी।


पटाखा बाजार में 3 दुकानें खाक
मुरैना जिले के पोरसा कस्बा बुधवार शाम पटाखा बाजार में अचानक आग लग गई। देखते-ही देखते पटाखे छूटने लगे। करीब एक घंटे तक पटाखे चलते रहे। फायर ब्रिगेड ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में तीन दुकानें खाक हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कई रॉकेट एक साथ उड़ रहे थे, तो कई बम एक साथ फूट रहे थे।

14 लाख की अफीम के साथ दो पकड़े
मंदसौर की नाहरगढ़ पुलिस ने दो आरोपियों को 8 किलो अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। इसकी कीमत करीब 14 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी शांतिलाल  पाटीदार और सुंदरलाल पाटीदार हैं। इनके पास से 8 किलो 800 ग्राम अवैध मादक पदार्थ जब्त किया गया।

ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत
बुरहानपुर में एक पावरलूम बुनकर की पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह ट्रेन बुरहानपुर में नहीं रुकती। इसी बीच रेलवे पटरी क्रास करते समय पावरलूम बुनकर की चपेट में आने से मौत हो गई।

सागर में ठेकेदार ने किया नाबालिग से दुष्कर्म
सागर में ठेकेदार ने 17 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म से नाबालिग गर्भवती हो गई। मामले की भनक लगने पर आरोपी ठेकेदार पीड़िता को गर्भपात कराने के लिए धमकाने लगा। शिकायत पर बुधवार को पुलिस ने आरोपी ठेकेदार के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।


By - Sarag tv news
03-Nov-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.