बुंदेलखंड के केदारनाथ में मौनिया नृत्य की जमकर धूम || SAGAR TV NEWS ||

 

छतरपुर जिले के बिजावर स्थित बुंदेलखंड क्षेत्र के केदारनाथ कहे जाने वाले शिवधाम जटाशंकर में दीपावली पर्व पर अलग ही नज़ारा देखने मिलता है। हर साल हजारों की संख्या में कार्तिक मास में कृष्ण भक्ति में लीन आसपास के जिलों से आए हजारों मोनिया नृतक जो कृष्ण भक्ति में लीन अपने घरों में दीपावली पूजन के बाद अपने घरों से गांव के ही अथाई चौक पर एक समूह के रूप में इकट्ठे होते हैं और ब्राम्हण से गौ पूजन कराते हैं। इन्ही में से छ लोगों द्वारा मौन धारण कर कम से कम पांच गांवों में मोनिया नृत्य किया जाता है। जिसमें कुछ लोगों द्वारा गोपियों का भेस तो कुछ लोगो ग्वालों का रूप धारण कर मोर पंख लाठी डंडों और संगीत के साज बाज के साथ लेकर नाचते गाते हुए बाहर निकलते हैं जो जटाशंकर धाम पहुंचते हैं। लौटते वक्त रास्ते में पड़ने वाले हर गांवों के घरों के सामने यह मोनिया नृत्य किया जाता है।
बुंदेलखंड में लोक नृत्य में माैनिया नृत्य का अलग ही महत्व है | इस नृत्य की खास बात यह रहती है कि इस नृत्य को पुरुषों द्वारा किया जाता है। जिसमें कई ग्वालों के रूप देखने को मिलते हैं।


By - hirdesh mangli bijbar
07-Nov-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.