MP | बोरिंग से उठ रही हैं 15 फीट ऊपर आग की लपटें,ग्रामीण आये दहशत में || SAGAR TV NEWS ||

 

पन्ना के गुनौर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम झुमटा में इन दिनों कई बोरवेल ज्वलनशील गैस उगल रही है, तो वहीं एक बोरवेल में कई फ़ीट ऊची आग की लपटें उठ रही है। गैस ने अब आग पकड़ी ली है ओर अब बोरवेल से पानी की जगह आग की लपटें निकल रही है। जहरीली ज्वलनशील गैस और आग के इस तांडव से अब झुमटा के ग्रामवासी दहसत में आ गए है। वहीं जिला प्रशासन ने बच्चों के स्कूल को दूसरी जगह स्थापित कर दिया है।और बोरवेल के पास वेरिकेट्स लगा दिए गए है।इसके अलावा झुमटा की राजस्व सीमा में प्रशासन द्वारा धारा 144 लगा दी गयी है।और लोगों को अफवाह न फैलाने की हिदायत दी गयी है।वहीं यहां लोगों में डर और जिज्ञासा को शांत करने के लिए पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र और पुलिस अधीक्षक घर्मराज मीना सहित अन्य प्रशासनिक अमले ने मौके पर पहुंचकर लोगों की समस्याओं का निराकरण कर अफवाहों से बचने की समझाइश दी है।हीरों के लिए विख्यात पन्ना में अकूत खनिज संपदा भरी पड़ी है,ओर ऐसे में प्राकृतिक गेस के भंडार निकल पड़े तो सोने पर सुहागा हो सकता है।


By - Deepak Sharma Panna (M.P.)
08-Nov-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.