CEO ने शिक्षक से ब्लैकबोर्ड पर लिखकर पढ़वाया तो राम को पढ़ा रामा || SAGAR TV NEWS ||

 

एंकर- टीचर का काम है बच्चों को पढ़ाना है अच्छी तालीम देना यही नहीं उनका भविष्य बनाना लेकिन एक मास्टर जी ने तो हद्द ही कर दी वो खुद ही ब्लैकबोर्ड पर अपना लिखा हुआ नहीं पढ़ पाए। उन्होंने राम को रामा लिख दिया और जब पढ़वाया तो राम पढ़ा। एक नहीं बल्कि कई गलतियां की। मामला एमपी के सिवनी जिले का है। ये सब हुआ जब जनपद सीईओ अचानक स्कूल पहुंचे थे। जहाँ मास्टर जी आराम फार्मा रहे थे।


जब स्कूल के शिक्षक खुद ही सवालों के जवाब नहीं दे पा रहे खुद सही नहीं लिख पा रहे तो कैसे पढ़ेगा इंडिया और कैसे बढ़ेगा इंडिया। जी हाँ ये तस्वीरें एमपी के सिवनी जिले से सामने आयी हैं। जहाँ एक मास्टर जी खुद ही अपने लिखे हुए शब्दों को नहीं पढ़ पा रहे थे। दूसरी कक्षा के सवालों पर मास्टर जी की बोलती बंद हो गयी। उन्होंने ब्लैकबोर्ड पर लिखा समस्त और पढ़ने को बोला तो पढ़ा साइन्स हिंदी मात्रा सिखाते हुए बोर्ड में आधे से ज़्यादा मात्राएँ ग़लत लिखी
लिखना था रा+म और मास्टर जी ने लिखा रा+मा और फिर खुद ही पढ़ा राम,
ये सब हुआ जनपद सीईओ मनीष बागरी के औचक निरीक्षण के दौरान, जहां उन्होंने शिक्षक की क्लास लगा दी और सवाल जवान भी पूछ लिए। इस वाक्ये का वीडियो भी वायरल हुआ है। दरअसल ये पूरा मामला आदिवासी ब्लॉक घंसौर के उन्नयन स्कूल हिरनभटा से सामने आया है।
जवाब देने वाले शिक्षक का नाम आसीदास बघेल है। वहीँ सवाल पूछने वाले इलाक़े के जनपद सीईओ मनीष बागरी हैं। जो कोरोना वैक्सिनेशन के निरीक्षण के लिए दौरे पर निकले थे। रास्ते में स्कूल दिखा तो कुछ पल रुककर स्कूल के अंदर गए। लंच चल रहा था और शिक्षक आराम फ़रमा रहे थे। सीईओ साहब की नज़र क्लास के ब्लैकबोर्ड पर पड़ी तो उन्हें हिंदी के शब्दों में मात्राओं की बहुत ज़्यादा ग़लतियाँ नज़र आईं। उन्होंने शिक्षक को बुलाया और ब्लैकबोर्ड पर उनके हाथों से लिखे शब्द ही पढ़ने को कहा जिस पर आसीदास बघेल ने गलतियां ही गलतियां लिखी। जिससे सीईओ हैरान रह गए और कार्रवाई करते हुए शिक्षक को ट्रेनिंग लेने ज़िला मुख्यालय भेजा है।


By - Puneet Kapoor seoni (M.P.)
18-Nov-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.