उज्जैन महिदपुर, पत्रकारों पर हुआ जानलेवा हमला

 

 

1254

वन माफिया अशरफ पठान सहित तीस चालीस लोगो ने किया धारदार हथियार से उज्जैन महिदपुर, पत्रकारों पर जानलेवा हमला हमला कर दिया , स्वराज एक्सप्रेस संवाददाता अनिल बैरागी जख्मी हो गए , पत्रकार तनमय खंडूजा की हालत भी गंभीर बनी हुई हैं , जिन्हे जिला अस्पताल रेफर किया गया हैं , मोके से सभी हमलावर फरार हो गए ,

एक बार फिर लोक तंत्र के चोथे स्तम्भ को झझोर देने वाली घटना उज्जैन के महिदपुर मे सामने आई है जहा कवरेज करने गये पत्रकारो के दल पर वन मॉफिया ने धारदार हथियारो से लेस होकर अपने 30 से 40 लोगो के साथ हमला कर दिया जिसमे मुख्य रूप से स्वराज संवाददाता अनिल बैरागी व पत्रकार तनमय पर कुल्हाडी से हमला कर दिया वही दो और पत्रकार अंकित जयसवाल व मुबारिक मंसुरी भी घायल हो गये है जिनमे तनमय की हालत गम्भीर बनी हुई जिनका उपचार उज्जैन चल रहा है वही अनिल बैरागी की हालत भी खराब है।

 

दरअसल हिस्ट्री शीटर बना आरोपी अशरफ पठान ने 100 बीघा जमीन पर पेडो की कटाई कर डाली मामला मिडिया मे आने के बाद प्रशासन हरकत मे आया और कार्यवाही करने जेसे ही आगे बडा उससे पहले ही पत्रकारो पर हमला कर फरार हो गया जानकारी के मुताबिक आरोपी के पास हजारो क्विटल लकडियो का गढ बना हुआ है और विदेश तक अपने गोरख धंधे को फेला रखा है। बहरहाल देखना होगा की सदेव पत्रकारो की सुरक्षा की बात करने वाली कमलनाथ सरकार क्या कदम उठाती है और स्थानिय प्रशासन कितनी सख्त कार्यवाही करता है। यह कहना अभी मुश्किल लग रहा है।


By - sagar tv news
11-Jul-2019

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.