विधायक राम बाई ने अभी भी नहीं छोड़ी मंत्री बनने की उम्मीद,कहा- की जब उन्हें जरुरत होगी तो बना देंगे

 

 

4521

 

दमोह जिले की पथरिया विधानसभा क्षेत्र से बसपा विधायक रामबाई प्रदेश की कमलनाथ सरकार में मंत्री बनने की उम्मीद अभी भी लगाए हुए हैं लेकिन उन्हें मंत्री कब बनाया जाएगा ये कुछ नहीं कहा जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि जब उनकी जरूरत होगी तब मंत्री बनाएंगे। शुक्रवार को विधानसभा में मीडिया से बातचीत करते हुए रामबाई ने कहा कि अभी मेरा स्वास्थ्य सही नहीं है। मुख्यमंत्री कमलनाथ अच्छे व्यक्ति हैं और मैं उनके साथ हूं।

 

विधायक रामबाई ने विधानसभा में सुनाया अपना दुखड़ा

 

शुक्रवार को विधानसभा में शून्यकाल के दौरान रामबाई ने कहा कि उनके परिवार के सदस्यों को हत्या के मामले में फंसाया गया है। जब उनके परिवार को ही न्याय नहीं मिल पा रहा तो राज्य में किसे न्याय मिलेगा। उनके विधानसभा क्षेत्र में चौरसिया परिवार में हुई घटना में उसके परिवार के लोगों को फंसाया गया है। इस घटना में 28 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। सरकार में शामिल होने के बाद भी मुझे न्याय नहीं मिल रहा है। उन्होंने पूरे घटनाक्रम की सीबीआई जांच की मांग की। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है इसलिए कोई टिप्पणी नहीं कर सकता।


By - sagar tv news
13-Jul-2019

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.