पानी की टंकी की टेस्टिंग,ओव्हरफ्लो से बना जलप्रपात जैसा नजारा ,दो घंटे तक बहता रहा पानीSAGAR TV NEWS

 

बैतूल के पारसडोह में सोमवार को शुरू की गई पारसडोह माध्यम उद्वहन सूक्ष्म सिंचाई योजना का नजारा देख कर हर कोई हैरान रह गया। इस वीडियो में एक पानी की टंकी के ऊपर से बह रहा पानी जलप्रपात जैसा आकर्षक दिख रहा है सिंचाई के लिए बननाई गई टंकी की टेस्टिंग करने सोमवार को अफसर पहुंचे। जैसे ही टेस्टिंग शुरू की, टंकी के ऊपर से पानी बह निकला। इससे वहां जलप्रपात सा नजारा बन गया। करीब दो घंटे तक ऐसी स्थिति बनी रही। इससे कई गैलन पानी बह निकला। ये वीडियो 29 नबम्बर सोमवार का है जिसे ग्रामीणों ने वायरल किया है ।बता दे की बैतूल जलसंसाधन विभाग मुलताई डिविजन के पचधार पारसडोह ताप्ती जलाशय से 29 स्कीम नंबर 5 और 6 के करीब 38 हजार हेक्टेयर क्षेत्र के किसानों के खेत में नहर का पानी शुरू कर दिया। टेस्टिंग के दौरान पहले दिन बिसनूर गांव के पास बनी पानी की टंकी से बहता पानी आकर्षण का केंद्र बना। टंकी का वीडियो सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया गया। सोमवार को दिन किसानों के लिए खुशी का दिन रहा। पचधार पारसडोह ताप्ती नदी से पानी की शुरुआत हो गई। अब क्षेत्र के अधिकांश गांव के किसानों को भी पानी सप्लाई की व्यवस्था बनाने के लिए तकनीकी अमला काम कर रहा है।
योजना 585 करोड़ रुपए की लागत से तैयार की गई है। इसके तहत 6 स्कीमों में 19,750 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की जाएगी। इससे करीब 30,000 किसानों को फायदा मिलेगा। योजना के तहत डैम की नहर से 30 हेक्टेयर तक पानी नहर के जरिए जाएगा। इसके बाद 1300 किलो वाट क्षमता की पांच विद्युत मोटर्स के जरिए पानी किसानों के खेतों तक पाइप के जरिए पहुंचाया जाएगा।


By - Mahesh Chandel Betul (M.P.)
30-Nov-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.