कैप्सूल में हीरे की तस्करी पुलिस ने 55 लाख के हीरे किये बरामद 250 सौ नकली हीरे बरामद


 

 

एमपी के बैतूल में पुलिस ने एक लूट की वारदात के बाद नकली और लो क्वालिटी के हीरे बेचने वाले गिरोह के आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें दो नाबालिग भी शामिल है। इस मामले में आरोपियों ने छिन्दवाड़ा के एक व्यापारी को पहले ठगने की कोशिश की लेकिन जब बात नही बनी तो उसे ही लूट लिया। मामले की पड़ताल में खुलासा हुआ कि आरोपी नागपुर से लो क्वालिटी के हीरे खरीदकर उन्हें असली बताकर व्यापारियों को ठगते थे। उनके पास से बरामद हीरो की कीमत 55 लाख बताई जा रही है।जिन्हें ढाई करोड़ में बेचने की योजना थी। 
 
दरअसल पिछले 31 मई को छिंदवाड़ा का व्यापारी प्रिंस सोनी बैतूल में जेवरात खरीदने के लिए पहुंचा था। यहां उसकी पकड़े गए आरोपियों से जेवर खरीदने की योजना थी । इस व्यापारी ने आरोपियों से ढाई लाख रुपए में 5 नग हीरे खरीदे थे। इस खरीद-फरोख्त के बाद व्यापारी ने आरोपियों से और हीरे खरीदने की इच्छा जताई। जिस पर आरोपी जब हीरे लेकर पहुंचे तो व्यापारी ने इन हीरों को नकली बताकर खरीदने से इनकार कर दिया ।
 
जिसके बाद आरोपी और व्यापारियों के बीच विवाद हो गया। जिसमें आरोपियों ने बंदूक की नोंक पर व्यापारी प्रिंस सोनी को लूट कर उसके पास से 5 नग हीरे और ढाई लाख रुपए लूट लिए। आरोपी ने इस पूरे मामले की शिकायत बैतूल गंज पुलिस को की थी। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की पड़ताल के लिए एसडीओपी बैतूल नितेश पटेल के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया। जब इसकी पड़ताल की तो संदेही करण झारखंडे को गिरफ्तार किया गया। जिससे पूछताछ में यह बात सामने आई कि करण ने अपने साथी पिंटू नागले, शुभम गायकवाड ,रितिक चंद्रहास, पंकज कड़वे, रोहित मरकाम और दो अन्य नाबालिग बालकों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था।
एसपी सिमाला प्रसाद का कहना है कि लो क्वालिटी के हीरो को खरीदकर इन्हें असली बताते थे। और इन्हें छिपाने खाली कैप्सूल का इस्तेमाल करते थे। 
आरोपी के पास से पांच असली हीरे और ढाई सौ नकली हीरे, दो देशी कट्टे ,दो जिंदा कारतूस और ₹15000 नगद जप्त किए हैं।

By - sagar tv news

06-Jun-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.