"बसंती" का टंकी पर चढ़कर हाईवॉल्टेज ड्रामा,पार्षद ने समझाकर नीचे उतारा || STVN INDIA || Rajasthan ||


 

 

प्रॉपर्टी विवाद में कार्रवाई न होने से नाराज एक महिला अपने 13 साल के बेटे के साथ पानी की टंकी पर चढ़ गई। और हाईवोल्टेज ड्रामा करने लग गई, इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे समझाने की कोशिश में जुट गई। एक घंटे तक पुलिस उसे फोन पर बात कर मनाती रही। आखिर जब महिला नहीं मानी तो स्थानीय पार्षद को टंकी पर चढ़ना पड़ा। पार्षद के समझाने के बाद बड़ी मुश्किल से उसे नीचे उतारा जा सका। मामला राजस्थान के कोटा जिले के का है जहां जवाहर नगर थाना क्षेत्र के तलवंडी इलाके में स्थित महिला ने ये ड्रामा किया। जानकारी के अनुसार पानी की टंकी पर चढ़ी महिला रुखसार, योगेश बादल की दूसरी पत्नी है। योगेश की पहली पत्नी से दो बेटे हैं। योगेश के खाने व चाय की थड़ी है, और वह रुखसार व दो बच्चों के साथ केशवपुरा इलाके में रहता है। योगेश बादल का अपने दो भाइयों से पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। परिवार का आरोप है कि इस मामले में कैथूनीपोल थाने में शिकायत दी थी। शनिवार को भी पत्नी के साथ महावीर नगर थाने में शिकायत देने गए थे, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इससे नाराज उसकी पत्नी 13 साल बेटे को साथ लेकर यह कहकर निकल गई कि वह मरने जा रही है। इसके बाद जाट हॉस्टल के सामने जलदाय विभाग की पानी की टंकी पर चढ़ गई। इस घटना के बाद पुलिस महिला को थाने ले गई।


By - sagar tv news

20-Jun-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.