गजब की कलाकारी, बॉल के टप्पों से शख्स ने दीवार पर उकेर दी विराट कोहली की तस्वीर
गजब की कलाकारी, बॉल के टप्पों से शख्स ने दीवार पर उकेर दी विराट कोहली की तस्वीर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बॉल लेकर उसे काले रंग में डुबो देता है और फिर उसे दीवार पर मारता है. शुरुआत में देखकर लगता है कि वह ऐसी टाइम पास कर रहा होगा लेकिन जैसे ही उसका काम आधा होता है तो लगता है
कि वह कुछ बड़ा कलाकारी दिखाने जा रहा है. शख्स लगातार बॉल के टप्पों को दीवार पर मारता जाता है और कुछ ही देर में विराट कोहली की तस्वीर दीवार पर छप जाती है. इस तरह की पेंटिंग पहले आपने फुटबॉल प्लेयर्स की देखि होगी. जिसमें फैंस फुटबॉल को दीवार पर मारकर सेलेब्स की तस्वीर को बनाते हैं. वैसा ही नजारा इस वीडियो में देखने को मिला.
फैन की दीवानगी की कोई सीमा नहीं होती वो अपने सेलेब्स के लिए कुछ भी कर सकते हैं. कभी-कभी तो फैंस ऐसा कुछ कर देते हैं, जिससे उनके चर्चा भी हर ओर होने लगती है. ऐसा ही एक कारनामा इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) के फैन ने किया है,
जिसे देखकर आप भी चौंक जाएंगे. एक शख्स ने बॉल के टप्पों से विराट कोहली की तस्वीर दीवार पर बना दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में फैन ने जिस तरह का हुनर दिखाया है वो वाकई में कमाल का है.