सागर-पुराना बस स्टैंड चालू होते ही दुकानदारों के चेहरे पर आई चमक,कमरे पर क्या बोले लोग,सुनिए


 

सागर में शनिवार से दोबारा पुराने बस स्टैंड की रंगत लौट आई है यहां पर बसों का संचालन शुरू होने से यात्री बस ऑपरेटर दुकानदार मिस्त्री मैकेनिक ऑटो वाले सभी के चेहरों पर मुस्कान आ गई है यात्रियों का कहना है कि अब उन्हें अलग से स्टैंड या फिर बाजार जाने की आवश्यक का नहीं पड़ेगी वे चाहे तो पैदल कटरा बाजार जा सकते हैं और कोई किराया नहीं लगेगा, अभी बस स्टैंड जाने या फिर कटरा जाने के लिए या किसी भी बाजार जाने के लिए ऑटो या सिटी बस का सहारा लेना पड़ रहा था वहां पर पानी की व्यवस्था नहीं थी बैठने की व्यवस्था नहीं थी सुरक्षा का भी डर महिलाओं को रहता था इन सब से भी यहां रहता है

 

दुकानदारों का कहना है कि पिछले 40 दिन में दुकान बंद रहने से जिस तरह की मुसीबत उन लोगों ने देखी है, ऐसे दिन कभी नहीं देखे पुराना बस स्टैंड चालू होने से यहां के जितने भी दुकानदार हैं सब के चेहरे चमक गए हैं यहां पर चाय पान की होटल भोजनालय रेस्टोरेंट कैंटीन बुक स्टॉल सहित छोटे-छोटे काम करने वाले सैकड़ो हजारों लोग बस स्टैंड शिफ्ट होने की वजह से प्रभावित हुए थे लेकिन पुनः स्टैंड की वापसी होने पर यह सभी लोग खुश नजर आ रहे हैं

 

 

दरअसल 13 मई को कलेक्टर ने आदेश जारी कर इसे न्यू आरटीओ कार्यालय के पास बने स्टैंड पर शिफ्ट कर दिया था लेकिन कुछ दिन पहले इसके खिलाफ याचिका लगाई जिसके बाद जबलपुर हाईकोर्ट ने कलेक्टर के आदेश पर स्टे दे दिया हैं अगली सुनवाई 22 जुलाई को होगी


By - sagar tv news

22-Jun-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.