सागर-पालनहार पड़े बीमार ! भगवान जगन्नाथ को सर्दी बुखार,15 दिन तक होगी देखभाल | sagar tv news |


 

जगत के पालनहार स्वामी जगन्नाथ अपने भाई बलदाऊ और बहन सुभद्रा के साथ बीमार पड़ गए हैं. सागर के गढ़ाकोटा में स्थित पटेरिया धाम में बिराजे भगवान का भी स्वास्थ्य खराब हो गया है जिसके चलते अब वह 15 दिनों तक अपनी भक्तों को दर्शन नहीं देंगे एकांत में विश्राम करेंगे इन 15 दिनों में मंदिर के महंत पुजारी के द्वारा उनकी सेवा की जाएगी उन्हें परहेज में खिचड़ी और मूंग दाल का भोग लगाया जाएगा, देसी औषधीय का सेवन कराया जाएगा रोजाना हल्के स्पर्श के साथ उनके हाथ पैर दबाए जाएंगे, जब चार-चार दिन में आराम नहीं मिलेगा तो नदी देखने के लिए वैद्य जी को बुलाया जाएगा वह औषधीय को बदलेंगे और जब 15 दिन में ठीक हो जाएंगे तो वह नगर निर्माण के लिए निकलेंगे 7 जुलाई को भगवान की रथ यात्रा निकाली जाएगी

 


महामंडलेश्वर महंत हरिदास जी महाराज ने बताया कि पटेरिया धाम में विराजी भगवान के बीमार पड़ने किशन आता नहीं परंपरा 156 सालों से चली आ रही है जिसका निरंतर पालन किया जा रहा है,

 


जेष्ठ पूर्णिमा के दिन आधी रात को भगवान का 108 घड़ों के साथ अभिषेक किया गया था, वह अपने भक्तों को दर्शन देने के लिए गर्भ ग्रह से बाहर आए थे. और जब वह गर्भ ग्रह के अंदर गए लू की चपेट में आ गए जिससे उन्हें सर्दी जुकाम आ गया है, स्वस्थ होने के बाद वह अपने भाई और बहन के साथ प्रजा का हाल-चाल जानने के लिए रथ पर निकलेंगे इसकी तैयारी भी की जा रही है

 

 


By - sagar tv news

24-Jun-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.