Auto rickshaw union will go on strike against the arbitrariness of Sagar-city buses! , sagar tv news |


 

सागर शहर में सिटी बस का रूट पर आवाजाही समय तय नहीं है जिसकी वजह से किसी स्टॉपेज पर यह देर तक रूकती है तो किसी पर सेकंडो में निकल जाती है, लेकिन अब इसके खिलाफ ऑटो यूनियन लामबंद होने की तैयारी कर रहा है, और हो सकता है की ऑटो रिक्शा यूनियन जल्द ही हड़ताल पर भी चला जाए, इसकी रणनीति तय करने के लिए रविवार 28 जुलाई की दोपहर में पुराने सरकारी बस स्टैंड पर ऑटो चालकों की बैठक रखी गई है।

 

जिला ऑटो रिक्शा यूनियन अध्यक्ष पप्पू तिवारी ने कहा कि सिटी बस संचालकों की अनियमिताएं और मनमानी की शिकायतें पहले भी कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त से कर चुके है फिर भी सिटी बसों का संचालन बेरोकटोक चल रहा है जिस कारण ऑटो चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिस राजघाट रोड वाले नए बस स्टैंड पर शासन ने ऑटो किराया निर्धारण कराया है, वहीं पूरे 24 सिटी बसें कई घंटे खड़ी रहती हैं उसके कंडक्टर चिल्ला चिल्ला कर सवारी को हाथ पकड़ कर बस में बैठाते हैं

 

जबकि नए बस स्टैंड पर सवारी बैठाने के लिए खड़ी रहने वाली सिटी बसों का रूट अन्य क्षेत्रो का है पर सिटी बसें अपने निर्धारित रूप पर ना चलकर नई बस स्टैंड राजघाट रोड को ही मुख्य अड्डा बनाकर सवारी परिवहन करती रहती हैं जिससे ऑटो चालको को सवारी नही मिलती साथ ही स्टॉपेज पर निर्धारित 5 मिनट से कम समय की बजाए मेडिकल कॉलेज ,रेलवे स्टेशन, डिग्री कॉलेज ,पुरानी बस स्टैंड ,पर सिटी बसें घंटो घंटो खड़ी रहकर सवारी बैठाती हैं जिससे यातायात तो अवरोध बना ही रहता है साथ ही वह सिटी बस अधिनियम का खुले आम उल्लंघन कर रहे हैं इसका ऑटो यूनियन जोरदार विरोध करेगी।

 

 


By - sagar tv news

27-Jul-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.