Flood caused by heavy rains, river in spate, flood water filled many houses of the village, Sehore-Bhopal road closed
एमपी के सीहोर जिले में भारी बारिश कई जगह आफत की बारिश बन गई। जिला मुख्यालय से करीब दस किमी दूर कुलांस नदी में उफान आ जाने के कारण बिलकिसगंज से भोपाल जाने वाला सीहोर-भोपाल मार्ग पर पानी आ जाने के कारण बंद हो गया। वहीं कुलांस नदी का पानी बढऩे के कारण सडक़ और कई खेत जलमग्न हो गए। इसके अलावा रामाखेड़ी गांव के कई घरों में बाढ़ का पानी घुस गया।
समाजसेवी और किसान एमएस मेवाड़ा ने बताया कि कुलांस नदी के पानी रामाखेड़ी गांव में घुस जाने से ग्रामीणों की नींद हराम हो गई। लोगों का घरों का सामान खराब हो गया। वहीं खेतों में पानी भरने से फसल खराब हो गई। ग्रमाीणों ने शासन से तुरंत सर्वे कर ग्रामीणों को राहत प्रदान करने की मांग की है।
सीहोर में अधिक बाढ़ आने से सीहोर भोपाल बिल किस गंज मार्ग बंद ग्राम राम खेड़ी हुआ जलमग्न दर्जनों घरों में घुसा पानी सैकड़ो एकड़ भूमि की फसल हुई बर्बाद ग्राम राम खेड़ी ग्राम ढाबला ग्राम छोटी क्लास ग्राम बड़े कुला ग्राम उलझावन की लगभग 500 एकड़ भूमि की फासले हो गई बर्बाद किसान व समाजसेवी एमएस मेवाड़ा ने बतलाया कि ग्रामीणों के एवं किसानों की काफी नुकसान हुआ है बाढ़ की स्थिति भयंकर थी