These incidents in Sagar shook the state, 14 people died in 48 hours. sagar tv news |
सागर जिले के सानोदा थाना क्षेत्र के लोगों को बीते 48 घंटे बड़े भारी पड़े हैं क्योंकि शुक्रवार की शाम जटाशंकर घाटी के पास एक ही परिवार के पांच लोगों का हादसे में निधन हो गया था उनकी चिताओं की आग ठंडी भी ना हो पाई थी कि शाहपुर में एक 30 फीट ऊंची दीवार गिर गई जिसमें 9 मासूम बच्चे काल कलवित हो गए, और इस तरह से अब तक 14 ही लोग काल के गाल में समा गए, लोग एक दुख से उबर भी ना पाए की दूसरा दिल दहला देने वाला मामला सामने आ गया यह दोनों ही हादसे लोगों को स्तब्ध करने वाले हो गए,
ताजा मामला शाहपुर के वार्ड क्रमांक 4 का है जहां बड़ी मार्मिक घटना हुई है यहां पर बच्चे पार्थिव शिवलिंग निर्माण के लिए एकत्रित हुए थे पीतल के कोपर रखकर बच्चे रुद्री निर्माण कर रहे थे यहां पर पिछले दो दिन से बारिश हो रही 24 घंटे में 190 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई बारिश की वजह से पुरानी मिट्टी की दीवार गिर गई 30 फीट ऊंची दीवार गिरने से नौ बच्चों की जान चली गई है घटना के बाद पूरे नगर में शोक का माहौल है लोगों ने बाजारों की दुकाने बंद कर दी, सूचना पर कलेक्टर एसपी क्षेत्रीय विधायक गोपाल भार्गव सहित अन्य अमला मौके पर पहुंचा थावही मुख्यमंत्री ने भी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं
दूसरा हादसा थाना क्षेत्र के जटाशंकर घाटी के पास का है जहां शराब की नशे में धुत्त ट्रक चालक ने कार को बुरी तरह से टक्कर मार दी थी जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों का दुखद निधन हो गया यह परसोरिया का जैन परिवार था शनिवार को इनका अंतिम संस्कार किया गया था इस दौरान दिनभर बारिश होती रही थी तो वहीं दुखद घटना से पूरा बाजार बंद रहा था शुक्रवार की शाम हुए हादसे पर भी मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ट्वीट करते हुए दुख व्यक्त किया था