Sagar- ऑटो से बेच रहे थे शराब, बोले-दुकान बंद तो 200 का क्वार्टर 300 में, आबकारी पुलिस सोते रहे
सागर में गांधी जयंती पर बुधवार को ड्राई डे घोषित होने के कारण लाइसेंसी शराब दुकानें भले ही बंद रहीं, लेकिन शराब का अवैध कारोबार जमकर चला। अवैध शराब का व्यापार करने वालों को पहले ही यह पता था कि शराब के शौकीन लोग लाइसेंसी दुकानों के आसपास जरूर भटकेंगे, तो वे पहले से ही वहां सक्रिय हो गए थे। ड्राई डे पर अवैध शराब के व्यापार को लेकर कुछ वीडियो सामने आए हैं. बताया गया कि यह तस्कर 200 का क्वार्टर 300 रुपए बेचते रहे। तिली चौराहे पर ऑटो में बैठकर खुलेआम अवैध शराब बेच रहे इस तस्कर को न तो पुलिस का डर था न आबकारी का। इसमें यह स्पष्ट हो गया है कि ड्राई डे पर शासकीय अवकाश होने के चलते पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों को इस अवैध कारोबार से कोई सरोकार ही नहीं था, इस मामले में अफसरों से संपर्क करने की कोशिश की, हुआ नहीं।
खेल परिसर के बाजू में स्थित शराब दुकान के पास शराब के शौकीन कई लोग दुकान के आसपास भटकते मिले। दुकान में शराब नहीं मिली लेकिन बाजू में खाली पड़े मैदान पर खुले में बैठकर लोग जाम टकरा रहे थे। वहीं मिले एक व्यक्ति ने बताया कि दोपहर में ग्राउंड में एक व्यक्ति बैठकर शराब बेच रहा था, मैं खुद उससे लेकर गया था।