इन्वेस्टमेंट का झांसा देकर व्यापारी से ठगे 26 लाख,अकाउंट से अब तक 6.50 करोड़ का लेन-देन फिर..
एमपी के इंदौर क्राइम ब्रांच ने निवेश के नाम पर ठगने वालो को लेकर एक बड़ी कार्यवाही करते हुए फर्जी निवेश के नाम पर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गेंग का पर्दाफाश किया। शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी करने वाली राजस्थान की एक अंतरराज्यीय गैंग के दो आरोपियों की। इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ़्तार किया.ने बताया कि अमित उपाध्याय नाम के फरयादी ने शिकायत की थी यूएसबी स्कुरिटी नाम से कम्पनी बनाकर रुपया इन्वेस्ट कराया गया था...- इंदौर क्राइम ब्रांच को बीते काफ़ी समय से शेयर ट्रेडिंग ठगी की शिकायतें मिल रही थी
जिस पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए गैंग के दो सदस्यों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है फर्जी निवेश के नाम पर फरियादी अमित उपाध्याय के साथ आरोपियों ने यूएसबी सिक्योरिटी के नाम पर एक फर्जी कंपनी बनाकर कर फ़रियादी से फर्जी कंपनी में क़रीब 26 लाख रुपए निवेश करवाए गए क्राइम ब्रांच ने जब इस पूरे मामले में जांच की तो पाया कि इस गैंग ने देश के 11 राज्यों करीब 28 आवेदकों से फ्रॉड किया गया है क्राइम ब्रांच ने
एक आरोपी विनय यादव को रतलाम और दूसरे आरोपी राहुल यादव को राजस्थान के उदयपुर से गिरफ़्तार किया गया है आरोपी विनय यादव के बैंक एकाउंट को खंगालने पर उसके एकाउंट में करीब 6 करोड़ 50 लाख रूपए की ट्रांजेक्शन पाया गया यह पूरी राशि देश 11 राज्यों के 28 आवेदकों से ठगी गई राशि है वही अप पकड़े गए आरोपियों की जानकारी अन्य राज्यों को भी दी जा रही है...