Sagar-कॉल डिटेल निकाल ब्लैकमेल कर रही पुलिस,पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह का सनसनीखेज खुलासा
पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह की एक शिकायत ने सागर से लेकर भोपाल तक पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है सागर जिले की खुरई से विधायक भूपेंद्र सिंह ने यहां की पुलिस पर लोगों की कॉल डिटेल निकाल कर उन्हें धमकाने ब्लैकमेल करने और वसूली करने के गंभीर आरोप लगाए हैं वही इसको लेकर उन्होंने डीजीपी और मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है इस मामले में प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने जांच किया आदेश दिए हैं, भूपेंद्र सिंह सागर में आयोजित हुई जिला योजना समिति की बैठक में इस मुद्दे को उठाया है,
पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले 5-6 महीने से सागर जिले में sp और आईजी की बिना अनुमति के कुछ पुलिस अधिकारी CDR निकालकर धमकाने और वसूली करने का काम कर रहा है जिसकी कई लोगों ने मुझसे शिकायत की मुझे इस बारे में बताया है, मैने इस संबंध में एसपी से फोन पर व्यक्तिगत जानकारी दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई तो फिर आगे शिकायत की, पुलिस के निचले स्तर के कर्मचारी यह कॉल डिटेल निकाल रहे है इसकी विधिवत जांच होने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए