Sagar- किसानों के लिए अच्छी खबर, MSP पर होगी धान, बाजरा और ज्वार की खरीदी, जानें रेट
मध्य प्रदेश के किसानों के लिए एक अच्छी खबर है. मोहन सरकार ने आने वाले खरीफ विपणन साल 2024-25 के लिए MSP यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार और बाजार की उपार्जन नीति घोषित कर दिया है. 22 नवंबर से ज्वारा और बाजरा की खरीदी की शुरुआत कर दी जाएगी. धान की खरीदी 2 दिसंबर से शुरू होगी. इसे लेकर खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने प्रदेश के कलेक्टर नागरिक आपूर्ति निगम और वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन के अफसरों को निर्देश दिए हैं. इतना ही नहीं लापरवाही मिलने पर उपार्जन कार्य से जुड़े अधिकारी और कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी.
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया है कि धान कॉमन का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 और धान ग्रेड-ए का 2320 रुपये है। इसी तरह ज्वार मालदण्डी का 3421 रूपये ज्वार हाईब्रिड का 3371 रूपये और बाजरा का समर्थन मूल्य 2625 रुपये है। किसानों की एफएक्यू गुणवत्ता की उपज इन्हीं दरों पर उपार्जित की जायेगी।
खाद्य मंत्री ने कहा कि MSP पर धान, ज्वार और बाजरा की उपार्जन नीति घोषित कर दिया है. समर्थन मूल्य पर ज्वार और बाजरा की 22 नवंबर से और धान की 2 दिसंबर से खरीदी की जाएगी. किसान को अपनी उपज बेचने के लिए उपार्जन केंद्र और दिन तय करने के लिए www.mpeuparjan.nic.in पर स्लॉट बुक करना होगा.
समर्थन मूल्य पर धान, बाजरा और ज्वार की खरीदी के लिए मध्य प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाइज कॉर्पोरेशन नोडल एजेंसी होगी. विभाग केंद्र और राज्य सरकार की दूसरी एजेंसी या कोई अधिकृत संस्थान को भी उपार्जन की जिम्मेदारी दे सकती है. रखरखाव के लिए मध्य प्रदेश वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन नोडल एजेंसी होगी.
भारत सरकार द्वारा निर्धारित मात्रा के अनुसार समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी 45 लाख मीट्रिक टन, बाजरा की 3 लाख मीट्रिक टन और ज्वार की 50 हजार मीट्रिक टन की जायेगी।