केंद्रीय मंत्री ने देव उठनी ग्यारस पर मोहनगढ़ के किला परिसर में विष्णु भगवान के चतुर्भुज मंदिर में दर्शन कर आरती पूजन किया।
टीकमगढ़ , केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने अपने टीकमगढ़ प्रवास के दौरान जिले के मोहनगढ़ तहसील के किला परिसर में देव उठनी ग्यारस पर बुंदेलखंड केअति प्राचीन विष्णु भगवान के चतुर्भुज मंदिर में पूजन कर भगवान की आरती उतार कर अपने लोकसभा क्षेत्र के वासियों की सुख , समृद्धि की कामना की साथ में मंदिर के बगल में शिव मंदिर में भी दर्शन कर पूजन किया।
मोहनगढ़ स्थित प्राचीन चतुर्भुज मंदिर में दर्शन पूजन कर मंदिर समिति के सदस्यों तथा स्थानीय स्वजनों से बातचीत कर इस मंदिर की व्यवस्था से संबंधित जानकारी ली। यहा पर
भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को समर्पित , यह मंदिर प्राचीन काल से ही लोगों की श्रद्धा का केंद्र वना हुआ है । केंद्रीय मंत्री के साथ भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ अभय यादव , गणेश लाल नायक साथ जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ,केंद्रीय मंत्री ने मंदिर भवन को सुधार के लिए टीकमगढ़ कलेक्टर अवधेश शर्मा एवं प्रदेश सरकार के धर्मस्य मंत्री से बात कर इसका सुधार करने की बात कहिए ।