MP में टैक्स फ्री हुई The Sabarmati Report फिल्म; PM मोदी ने की तारीफ


 

गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस फिल्म की तारीफ की जिसके बाद मध्यप्रदेश सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है। अब मध्य प्रदेश भाजपा के सांसद और विधायक अपने क्षेत्र के लोगों को यह फिल्म दिखाएंगे। 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने फिल्म को लेकर बड़ा एलान कर दिया है उन्होंने कहा कि  फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा, द साबरमती रिपोर्ट काफी अच्छी फिल्म है और मैं भी इसे देखने जा रहा हूं। उन्होंने अपने मंत्रियों और सांसदों से भी फिल्म को देखने की अपील की। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि हम इस फिल्म को टैक्स फ्री करने जा रहे हैं। ऐसे में फिल्म को दाम कम हो जाएंगे, और ज्यादा से ज्यादा  लोग इस फिल्म को देख पाएंगे।

बता दे की 27 फरवरी, 2002 को गुजरात के गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस के कोच में आग लगाए जाने के बाद हुए दंगों पर निर्माता एकता कपूर ने फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ बनाई है। यह फिल्म 15 नवंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इस फिल्म में विक्रांत मैसी ने महत्वपूर्ण रोल प्ले किया


By - sagarttvnews

20-Nov-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.