यातायात पुलिस बनी निर्धन कन्या का सहारा, बड़े धूमधाम से कराया विवाह
मध्य प्रदेश के छतरपुर में यातायात पुलिस ने समाज के लिए एक मिसाल पेश करते हुए एक निर्धन कन्या का विवाह संपन्न कराया। कृष्णा अहिरवार नामक युवती, जो अपनी तीन बहनों के साथ किराए के मकान में रहती है, के माता-पिता आर्थिक तंगी के कारण उसका विवाह कराने में असमर्थ थे ।कृष्णा के पिता मजदूरी करते हैं और मदद के लिए छतरपुर एसपी आगम जैन और यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत के पास पहुंचे। उनकी स्थिति सुनकर एसपी ने मदद का आश्वासन दिया और यातायात प्रभारी ने अपनी टीम के साथ मिलकर सहयोग करने का निर्णय लिया। थाने के सभी पुलिसकर्मियों ने इस नेक काम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और एक गरीब परिवार की बेटी का बड़े ही धूमधाम से विवाह संपन्न कराया।
यह शादी पुलिस के प्रयासों और समाज के सहयोग से आयोजित हुई, जहां पुलिस घराती बनी और पत्रकार बाराती। यह पहल समाज को एक प्रेरणा देती है कि पुलिस केवल अपराधियों को पकड़ने और चालान काटने तक सीमित नहीं है, बल्कि वे समाज सेवा में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इस अनोखे प्रयास ने यह संदेश दिया कि सक्षम लोग अगर निर्धन परिवारों की मदद करें, तो समाज में गरीबी को काफी हद तक कम किया जा सकता है। छतरपुर यातायात पुलिस के इस सराहनीय कार्य की हर ओर प्रशंसा हो रही है और यह समाज के लिए एक आदर्श उदाहरण बन गया है।