Sagar-जेल प्रहरी ने 42 की उम्र में किया कमाल,एथलीट ने जीता सिल्वर,अब थाईलैंड में दिखाएंगे जलवा !
सागर केंद्रीय जेल में पदस्थ जेल प्रहरी अरविंद सिंह ठाकुर ने 42 साल की उम्र में सागर ही नहीं बल्कि मध्यप्रदेश और देश का नाम रोशन किया है. उन्होंने हाल ही में कर्नाटक के मैंगलोर में साउथ एशिया मास्टर्स एथलेटिक्स ओपन चैंपियनशिप में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए दो पदक हासिल किए हैं.
खास बात ये है कि अपने इसी प्रदर्शन के चलते अब वो थाईलैंड में होने वाले टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस टूर्नामेंट में भारत के 20 खिलाड़ी शिरकत करेंगे. जिसमें से मध्य प्रदेश से सिर्फ 2 लोगों का चयन हुआ है. जिनमें सागर के जेल प्रहरी अरविंद सिंह ठाकुर शामिल हैं.