एमपी की पुलिस की सराहनीय पहल, जाम में फं-से श्रद्धालुओं को कराई भोजन की व्यवस्था
एमपी के कटनी पुलिस ने प्रयागराज महाकुंभ महापर्व में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक सराहनीय पहल की है। प्रयागराज जाने वाले रास्ते में लगे भीषण जाम में फंसे लगभग 3000 लोगों के लिए पुलिस ने भोजन और पानी की व्यवस्था की। कटनी के पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने स्वयं धनगवा पहुंचकर श्रद्धालुओं को आवश्यक सुविधाएं प्रदान कीं। उन्होंने श्रद्धालुओं को धैर्य रखने और परेशान न होने की समझाइश दी। प्रयागराज महाकुंभ महापर्व में अत्यधिक भीड़ के कारण लोगों को तीन सौ किलोमीटर पहले पुलिस ने रोका था, जिससे हजारों गाड़ियों का भीषण जाम लग गया था।
दरअसल प्रयागराज उत्तर प्रदेश में महाकुंभ महापर्व के दौरान 48 घंटे तक के लिए श्रद्धालुओं के आने जाने पर रोक लगे होने व रीवा प्रयागराज मार्ग पर लगभग 10 किलोमीटर से अधिक लंबा जाम लगा हुआ है। जिसके कारण स्लीमनाबाद जिला कटनी-जबलपुर बॉर्डर ग्राम धनगवा में महाकुंभ में जाने और लौटने वाले अलग-अलग राज्यों के लगभग 3000 लोग वाहनों में फंसे हुए हैं, जिससे श्रद्धालुओं को रोका गया है, जिसमें स्वयं पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत कुमार रंजन द्वारा धनगवा पहुंच कर श्रद्धालुओं को भोजन, पानी की व्यवस्था कराई गई, आवश्यक पुलिस बल लगाया गया है ताकि जाम की स्थिति पैदा न हो।