सागर-लाड़ली बहना योजना की 22वीं किस्त 8 मार्च को होगी जारी | sagar tv news |
लाड़ली बहना योजना के लाभार्थी महिलाओं के लिए एक खुशखबरी है। मध्य प्रदेश सरकार ने लाड़ली बहना योजना की 22वीं किस्त 8 मार्च, शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जारी करने का निर्णय लिया है। इस योजना के तहत मध्य प्रदेश की 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1250 रुपए भेजे जाएंगे। यह राशि निर्धारित तिथि से पहले, विशेष अवसरों के तहत जारी की जा रही है। आमतौर पर योजना की किस्त हर माह की 10 तारीख को जारी होती है, लेकिन खास अवसरों पर राज्य सरकार इसे समय से पहले भेजने की पहल करती है।
इस योजना के तहत मध्य प्रदेश की महिलाओं को हर महीने 1250 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। लाड़ली बहना योजना किश्त राशि अंतरण एवं अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम सह कार्यशाला का आयोजन दिनांक 08 मार्च को सुबह 11 बजे पदमाकर सभागार, मोतीनगर सागर मे किया जाएगा। कार्यक्रम में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम सह कार्यशाला एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत राशि अंतरण कार्यक्रम का लाईव प्रसारण किया जाएगा।
जनवरी 2023 से फरवरी 2025 तक इस योजना की कुल 21 किस्तों का वितरण किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त, अगस्त 2023 और 2024 में विशेष आर्थिक सहायता के रूप में 250 रुपए की अतिरिक्त राशि भी महिलाओं के खातों में भेजी गई। इस प्रकार, योजना से महिलाओं को बेहतर आर्थिक मदद मिल रही है और वे अपने घरों की जिम्मेदारी बेहतर तरीके से निभा पा रही हैं।